बस्ती:पुराना बस्ती थाना क्षेत्र में एक फर्जी अस्पताल का खुलासा हुआ है. हैरत की बात तो यह है कि कई साल से चल रहे इस फर्जी अस्पताल पर जिम्मेदारों की नजर नहीं पड़ी. सूचना पर डिप्टी सीएमओ ने पुलिस के साथ मिलकर अस्पताल में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने अस्पताल संचालक और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर नर्सिंग होम को सील कर दिया है.
जाने पूरा मामला
- मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के तिवारी टोला मुहल्ले का है.
- बीते कई सालों से बिना पंजीकरण और डिग्री के एक अस्पताल चल रहा था.
- सूचना मिलने पर डिप्टी सीएमओ और पुलिस ने अस्पताल में छापेमारी की.
- टीम ने अस्पताल संचालक को गिरफ्तार कर नर्सिंग होम को सील कर दिया.
- पुलिस ने अस्पताल संचालक स्वप्न लश्कर और सहयोगी हृदय विश्वास को गिरफ्तार कर लिया है.