बस्ती: जिले के परसरामपुर थाना के अमौली गांव के पास हुई लूट की घटना का एसपी ने खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों के पास से लूट का 9300, दो अवैध असलहा व कारतूस बरामद हुए हैं, लूट में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने बरामद किया है. इन लुटेरों के गैंग का सरगना दीपक शुक्ला है जो अभी पुलिस की पकड़ से दूर है.
क्या था मामला
जानकारी के अनुसार, बीती 19 फरवरी को देसी शराब की दुकान के मुनीम को गोली मार कर 45 हजार रुपये लूट लिए गए थे. मुनीम को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया था. इस घटना के बाद से ही पुलिस टीमें बदमाशों की तलाश में गल गई थीं. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 बदमाशों को पकड़ लिया. पकड़े गए बदमाशों के पास से लूट के 9300 रुपये, दो अवैध असलहा और कारतूस बरामद किए है. लूट में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने बताया पकड़े गए लुटेरे दुर्गेश, अंकित और चंदन के ऊपर पहले से ही कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. इन लुटेरों के गैंग का सरगना दीपक शुक्ला है जो अभी पुलिस की पकड़ से दूर है.
एसपी हेमराज मीणा ने बताया की इन सबका पहले से ही आपराधिक इतिहास है. गिरोह के सरगना दीपक को जल्द ही अरेस्ट किया जाएगा. पकड़े गए बदमाशों को जेल भेज दिया गया है.