उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती में 50 लाख रुपये की लागत से बना ओपन जिम, अब बनेगी सेहत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान में बस्ती जनपद भी अपनी भागीदारी दे रहा है. लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में ओपन जिम उपलब्ध कराया गया है. ओपन जिम का शुभारंभ सांसद हरीश द्विवेदी और जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने फीता काटकर किया. ओपन जिम की लागत लगभग पचास लाख रुपये है.

ETV Bharat
50 लाख की लागत से बना ओपन जिम का शुभारंभ.

By

Published : Dec 29, 2019, 3:47 AM IST

बस्ती: जनपद वासियों को लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ओपन जिम की सौगात मिल ही गई. ओपन जिम का शुभारंभ सांसद हरीश द्विवेदी और जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में फीता काटकर किया. सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया अभियान को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इस तरह के ओपन जिम का निर्माण अपनी सांसद निधि से किया है.

50 लाख की लागत से बना ओपन जिम का शुभारंभ.

50 लाख की लागत से बना ओपन जिम

कई महीनों से जनपद के औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में ओपन जिम और रनिंग ट्रैक का निर्माण चल रहा था. इस तरह के ओपन जिम की व्यवस्था प्रदेश के कुछ ही शहरों में उपलब्ध है. वहीं सांसद हरीश द्विवेदी और डीएम आशुतोष निरंजन ने इसे जनता को समर्पित किया और स्थानीय नागरिकों से जिम का प्रयोग जिम्मेदारी से करने को कहा. साथ ही इसको सुरक्षित रखने को भी कहा ताकि लंबे समय तक इसका लाभ लोगों को मिल सके. सांसद निधि से 50 लाख रुपये खर्च किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-बस्तीः नार्थ ईस्टर्न रेलवे के महाप्रबंधक बोले-2 हजार करोड़ घाटे के बाद चला रहे ट्रेन

स्वास्थ्य सुधारने में होगी सुविधा
वर्तमान समय में इन मशीनों का प्रयोग कर मोटापा, बीपी, डायबिटीज कम किया जाता है. पैदल चलने के लिए लगभग एक किलोमीटर का इंटरलॉकिंग इस परिसर में कराया गया है. इससे भी लोगों को स्वास्थ्य बेहतर करने में मदद मिलेगी.

इसे भी पढ़ें-बस्ती: जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया फ्लैग मार्च

सांसद निधि में परियोजना के लिए धन आवंटित किया जाता है, लेकिन मेंटेनेंस के लिए इसमें कोई प्रावधान नहीं है. इसलिए इस जिम के रखरखाव के लिए आवश्यक धन की व्यवस्था प्रत्येक माह कुछ शुल्क लगाकर किया जा सकता है. बदलते वक्त के साथ बस्ती भी बदल रहा है. प्रत्येक नागरिक को बड़ी सोच के साथ काम करना होगा.
-हरीश द्विवेदी, सांसद

ABOUT THE AUTHOR

...view details