बस्ती: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में महिला अस्पताल के बगल ओरिजोत मोहल्ले में एक युवक को गोली मारने की खबर सामने आई है. घायल युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी हासिल की है. इस मामले में फिलहाल घायल युवक की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. जबकि प्रॉपर्टी डीलर पर युवक के ऊपर गोली चलवाने का आरोप लग रहा है.
दरअसल, गोलीकांड का शिकार युवक दिवाकर सोनकर हर रोज की तरह अपने घर जा रहा था. तभी रास्ते में बाइक सवार दो बदमाश उसके बगल आकर रुके और असलहे से फायर झोंक दी. गनीमत रही कि गोली दिवाकर के हाथ को छूते हुए पीठ में शर्ट में जाकर फंस गई. युवक किसी तरह से पास के घर में भागकर अपनी जान बचाई और लोगों से मदद की गुहार लगाई.
सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया. घायल युवक के शर्ट में फंसी गोली बरामद कर ली गई है. इस घटना में घायल दिवाकर सोनकर बाल बाल बच गया. दिवाकर सोनकर ने आरोप लगाया है कि एक बेशकीमती जमीन को लेकर हेमंत मिश्र नाम के प्रॉपर्टी डीलर से विवाद चल रहा है. इसी विवाद को लेकर जमीन हथियाने की नियत से उनके ऊपर जानलेवा हमला कराया गया है. जबकि इस जमीन का विवाद अभी मजिस्ट्रेट के कोर्ट में सुनवाई में लगा हुआ है.