उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी के खिलाफ पुराने साथी ओमप्रकाश राजभर ने फिर उगला जहर

जिला पंचायत चुनाव के दिन भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर कार्यकर्ता समीक्षा बैठक करने आज बस्ती पहुंचे, उन्होंने पंचायत चुनाव जीतने के लिए बीजेपी पर गुंडई, तानाशाही, हिटलरशाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार इस तरह का चुनाव देखने को मिला है.

भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर
भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर

By

Published : Jul 3, 2021, 9:36 PM IST

बस्ती: भासपा के राष्ट्रीय आध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पंचायत चुनाव के दौरान बस्ती जिले में पहुंचे जहां उन्होंने पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी पर जम कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद से पहली बार ऐसा चुनाव देखने को मिल रहा है. उन्होंने बीजेपी पर पंचायत चुनाव जीतने के लिए हिटलरशाही, तानाशाही और गुंडई का आरोप लगाया है. उन्होंने सदस्यों के खरीद फरोख्त का आरोप लगाते हुए कहा कि जो लोग वोट नहीं दे रहे हैं उन का घर गिराया जा रहा है, मुकदमा दर्ज कर प्रताड़ित किया जा रहा है.

भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर
राजभर ने शायराना अंदाज में बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ऐसी बानी बोलिए जुरतै झगड़ा होय, आपस में लोग लड़ कट मरैंय, यही भाजपा का उद्येश्य है. उन्होंने कहा कि 2022 में ये अपनी जमानत बचा लें बड़ी बात है. सरकार बनाना तो दूर की बात है. जब ये सत्ता से बाहर होते हैं तो इन को मंहगाई, अर्थव्यवस्था दिखती है. जब ये सत्ता में आ गए तो इनको मोतियाबिंद हो गया. अब इन को मंहगाई नहीं दिख रही है. सरसो का तेल 60 रूपए से बढ़ कर 250 हो गया. अरहर दाल 50 से बढ़ कर 150 रूपए किलो हो गई. गैस 400 से 900 रूपया हो गया. पेट्रोल-डीजल का दाम आसमान पर पहुंच गया. इन लोगों को ये मंहगाई नहीं दिखती है. ओपी राजभर ने कहा कि 20 दिन तक मुख्यमंत्री को लेकर उत्तर प्रदेश में ड्रामा चलता रहा, अब मुख्यमंत्री के नाम पर वोट मिलने वाला नहीं है, अब ये चेहरा बदल-बदल कर जनता के बीच जाना चाहते हैं, उसी तरह उत्तराखण्ड में भी चल रहा है, यहां भी ये खेल खत्म नहीं हुआ है, ये पूर्ण रूप से सरकार चलाने में फेल हैं. आज अपराधियों को पहचान कर कार्रवाई हो रही है. ब्रहम्ण अगर विजय दूबे पकड़ा जाएगा तो उसे वज्र वाहन से ले जाएंगे वहीं अगर वहीं जौनपुर के सांसद धनंजय सिंह पकड़े जाएंगे तो वो सीओ की गाड़ी में जाएंगे.

जितिन प्रसाद भाजपा में गए हैं लेकिन जब कांग्रेस में थे तो कहते थे बीजेपी पूरे प्रदेश में ब्राहम्णों की हत्या करा रही है. अब भाजपा में गए हैं तो क्या बोलेंगे, प्रदेश के 325 विधायकों में से चार विधायक हम लोग अलग हो गए हैं. अब बचे 321 विधायक, 321 विधायकों में से एक भी विधायक योगी जी के साथ नहीं है, उन के मंत्री मण्डल में एक भी मंत्री उनके साथ नहीं है, सरकार चल रही है. लोग अपने निजी स्वार्थ में पड़े हैं, आज मतदान करा दिया जाए तो योगी जी एक भी विधायक का वोट नहीं पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details