बस्ती: भासपा के राष्ट्रीय आध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पंचायत चुनाव के दौरान बस्ती जिले में पहुंचे जहां उन्होंने पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी पर जम कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद से पहली बार ऐसा चुनाव देखने को मिल रहा है. उन्होंने बीजेपी पर पंचायत चुनाव जीतने के लिए हिटलरशाही, तानाशाही और गुंडई का आरोप लगाया है. उन्होंने सदस्यों के खरीद फरोख्त का आरोप लगाते हुए कहा कि जो लोग वोट नहीं दे रहे हैं उन का घर गिराया जा रहा है, मुकदमा दर्ज कर प्रताड़ित किया जा रहा है.
बीजेपी के खिलाफ पुराने साथी ओमप्रकाश राजभर ने फिर उगला जहर - बस्ती खबर
जिला पंचायत चुनाव के दिन भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर कार्यकर्ता समीक्षा बैठक करने आज बस्ती पहुंचे, उन्होंने पंचायत चुनाव जीतने के लिए बीजेपी पर गुंडई, तानाशाही, हिटलरशाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार इस तरह का चुनाव देखने को मिला है.
जितिन प्रसाद भाजपा में गए हैं लेकिन जब कांग्रेस में थे तो कहते थे बीजेपी पूरे प्रदेश में ब्राहम्णों की हत्या करा रही है. अब भाजपा में गए हैं तो क्या बोलेंगे, प्रदेश के 325 विधायकों में से चार विधायक हम लोग अलग हो गए हैं. अब बचे 321 विधायक, 321 विधायकों में से एक भी विधायक योगी जी के साथ नहीं है, उन के मंत्री मण्डल में एक भी मंत्री उनके साथ नहीं है, सरकार चल रही है. लोग अपने निजी स्वार्थ में पड़े हैं, आज मतदान करा दिया जाए तो योगी जी एक भी विधायक का वोट नहीं पाएंगे.