उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रोडवेज बस ने हाईवे के किनारे खड़े ट्रक में मारी टक्कर, कई यात्री घायल - थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी

बस्ती जिले में गोरखपुर डिपो की बस ने हाईवे के किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. हादसे में करीब 10 से अधिक लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज चल रहा है.

etv bharat
गोरखपुर डिपो

By

Published : Aug 25, 2022, 7:55 PM IST

बस्तीः लखनऊ से गोरखपुर जा रही बस ने नेशनल हाईवे के किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. इस दौरान बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, बस में बैठे लगभग 10 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी ने घायल यात्रियों को एंबुलेंस की मदद से हरैया अस्पताल भिजवाया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने 5 यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में दो यात्रियों की हालात ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

बता दें कि पूरा मामला छावनी थाना क्षेत्र के रेडवल गांव के पास का है. गांव के पास से गुजर रहे हाईवे पर गोरखपुर डिपो की बस ने सड़क के किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. हादसे में बस सवार 10 से ज्यादा यात्री गंभीर हो गए. पुलिस के मुताबिक बस में बैठे यात्री महाराजगंज, उन्नाव, गोरखपुर, संतकबीरनगर के निवासी थे, जो अपने गृह जनपद जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details