उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: शौच के लिए घर से निकली किशोरी के शरीर पर ब्लेड से कई वार, रेप की आशंका - miscreants attack over girl

बस्ती से सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां शौच के लिए घर से निकली किशोरी पर दरिंदे ने हमला बोल दिया. इस दौरान रेप में विफल होने पर आरोपी ने उसके शरीर और मुंह पर ब्लेड से कई वार कर दिए. जिसमें किशोरी बुरी तरह से घायल हो गई.

जांच में जुटी पुलिस.
जांच में जुटी पुलिस.

By

Published : Sep 11, 2021, 2:04 PM IST

Updated : Sep 11, 2021, 2:14 PM IST

बस्ती:जनपद के कप्तानगंज थानाक्षेत्र में घर से 500 मीटर दूर एक किशोरी खून से लथपथ बेहोश मिली. बताया जा रहा है कि रोज की तरह से किशोरी शौच के लिए घर से बाहर गई थी. पहले से ही घात लगाए बैठे दरिंदे ने किशोरी पर हमला बोला. जहां किशोरी से रेप में विफल होने पर आरोपी ने उसके शरीर और मुंह पर ब्लेड कई वार कर दिए.

कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात 10 बजे एक 15 वर्षीय किशोरी परिजनों से शौच जाने की बात कहकर घर से निकली थी. जब किशोरी काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो परिजनो ने खोजबीन शुरू कर दी. रात होने के कारण परिजन उसे खोज नहीं पाए. सुबह 5 बजे घर से कुछ दूरी पर खेत में किशोरी खून से लथपथ बेहोशी की हालत में मिली. इस दौरान किशोरी अर्धनग्न थी. उसके मुंह में ब्लेड डालकर कपड़े से बांध दिया गया था. शरीर पर कई जगह ब्लेड से वार किए गए थे. यहां तक उसके नाजुक अंगों पर भी ब्लेड के निशान थे. जिसे देखकर परिजनों के होश उड़ गए. कुछ ही देर में आसपास गांव के लोग भी जुट गए. परिजनों की सूचना पर कप्तानगंज पुलिस मौके पर पहुंची और किशोरी को इलाज के लिए पहले सीएचसी कप्तानगंज ले गए. जहां प्रथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

जानकारी देते एसपी.

मौके पर जांच करने पहुंचे एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि घायल किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. होश आने पर ही सच्चाई सामने आएगी. फिलहाल आरोपी के खिलाफ पीड़िता के भाई की तहरीर पर प्राण घातक हमले के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन की जा रही है और जल्द ही खुलासा किया जाएगा.


इसे भी पढ़ें-बस्ती: दुष्कर्म के प्रयास के बाद महिला की मौत के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Sep 11, 2021, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details