उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती में बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, कहा- भारतीय सेना ने किया मसूद अजहर का खात्मा - basti news

बस्ती पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि सेना की एयर स्ट्राईक से ही भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले आतंकी मसूद अजहर की मौत हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ ही समय में सारे तथ्य सामने आ जाएंगे. वहीं राफेल विमान खरीद को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दिए बयान पर उन्होंने कहा कि विमान की खरीद में देरी यूपीए सरकार की वजह से हुई है.

महेंद्र नाथ पांडेय

By

Published : Mar 4, 2019, 8:46 AM IST

बस्ती : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय बस्ती में रविवार लगभग 10 करोड़ की लागत से बने अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत के सबसे बड़े दुश्मन मसूद अजहर की मौत की खबर आ रही है, जो बहुत अच्छी बात है.उन्होंने कहा कि मसूद अजहर की मौत बीमारी से नहीं हुई है बल्कि एयर स्ट्राइक में घायल होने से उसने अस्पताल में दम तोड़ा है.

मीडिया से बात करते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंंद्र नाथ पांडेय.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि मसूद की मौत भारतीय सेना की शौर्य गाथा है. भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक से ही भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले आतंकी मसूद अजहर की मौत हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ ही समय में सारे तथ्य सामने आ जायेंगे. वहीं राफेल विमान खरीद को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दिये बयान पर पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि राफेल की खरीद में देरी यूपीए सरकार की वजह से हुई, लेकिन पीएम मोदी और रक्षा मंत्री के प्रयासों से राफेल जल्द ही भारत आ जाएगा. डॉ. महेन्द्रनाथ पांडेय ने कहा कि जनपद में इस ऑडिटोरियम के बनने से यहां के कलाकारों और छात्र-छात्राओं सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए एक मंच मिल गया है, जिससे लोगों को आगे बढ़ने के लिए मौका मिलेगा. उन्होंने सांसद हरीश द्विवेदी की तारीफ करते हुए कहा कि सांसद ने बस्ती के विकास के लिए बहुत सारे काम किये हैं. ये ऑडिटोरियम बस्ती के लिए एक तोहफा है, जो कई दशकों तक जनता के काम आता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details