बस्ती में बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, कहा- भारतीय सेना ने किया मसूद अजहर का खात्मा - basti news
बस्ती पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि सेना की एयर स्ट्राईक से ही भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले आतंकी मसूद अजहर की मौत हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ ही समय में सारे तथ्य सामने आ जाएंगे. वहीं राफेल विमान खरीद को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दिए बयान पर उन्होंने कहा कि विमान की खरीद में देरी यूपीए सरकार की वजह से हुई है.
महेंद्र नाथ पांडेय
बस्ती : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय बस्ती में रविवार लगभग 10 करोड़ की लागत से बने अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत के सबसे बड़े दुश्मन मसूद अजहर की मौत की खबर आ रही है, जो बहुत अच्छी बात है.उन्होंने कहा कि मसूद अजहर की मौत बीमारी से नहीं हुई है बल्कि एयर स्ट्राइक में घायल होने से उसने अस्पताल में दम तोड़ा है.