उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: हैरतअंगेज अंदाज में करता था ट्रेन में चोरी, चढ़ा पुलिस के हत्थे

बस्ती जीआरपी ने ट्रेन में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक 27 साल के युवक को गिरफ्तार किया है. जीआरपी ने आरोपी के पास से सोने की ज्वैलरी समेत करीब 3 लाख रुपये का सामान बरामद किया है.

चोर गिरफ्तार

By

Published : Nov 2, 2019, 10:22 AM IST

बस्ती:फर्जी टीटी बनकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोर को जीआरपी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस चोर के पास से 3 लाख का सामान और कुछ नेपाली मुद्रा के नोट भी बरामद हुए हैं. जीआरपी के अनुसार यह चोरी की घटनाओं को अकेले अंजाम देता था. यह चोर नार्थ ईस्ट रेलवे में गोरखपुर से चलने वाली ट्रेनों में पैसेंजर को शिकार बनाता था. जब लोग बाहर से त्योहारों के सीजन में घर लौटते थे, तब यह चोरी को अंजाम देता था.

देखें वीडियो.

तीन लाख कीमत का समान बरामद
बस्ती जीआरपी पुलिस को इसके पास से लैपटॉप, 15 सेल फोन, 15000 नकदी, 4 जोड़ी झुमके, नेपाली मुद्रा और ट्रॉली बैग बरामद हुआ है. इन सबको मिलाकर इनकी कीमत लगभग तीन लाख के आसपास है. यह शातिर चोर अधिकतर महिलाओं के सामानों पर हाथ साफ करता था. जिसमें जेवरात और कीमती सामान मिलता था. अकेले अपने काम को अंजाम देने की वजह से पुलिस की गिरफ्त से दूर था और जीआरपी के लिए मुसीबत बना हुआ था.

अभियुक्त पर पहले ही दो मुकदमे हैं दर्ज
गिरफ्तार अभियुक्त देवरिया का रहने वाला है और बिहार से यूपी जाने वाली ट्रेनों में अपना हाथ साफ करता था. इसके ऊपर पहले ही दो मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक अशोक पुत्र जवाहरलाल निवासी ग्राम मदन गोपाल थाना रामपुर कारखाना जिला देवरिया का निवासी है. अशोक गोरखपुर में किराए पर रहता है, जिसे बस्ती जीआरपी ने रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया था.

अभियुक्त सभी चोरी की वारदात को अकेले अंजाम देता था. यह घर से तैयार होकर ऐसे निकलता था कि किसी को शक नहीं होता था कि यह चोर है. इस शख्स ने अपने आसपास पड़ोस के सभी लोगों को यह भी बता रखा था, कि वह रेलवे में टीटीई है.
-उदय शंकर सिंह, सीओ जीआरपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details