बस्ती : जनपद के खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सांसद खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का आयोजन 13 से 20 नवंबर तक अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में होगा. यह जानकारी बस्ती के सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी ने दी. उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. ये न केवल हमारे शरीर को फिट रखते हैं बल्कि वर्तमान में खेल को अच्छे कैरियर के रूप में भी देखा जा रहा है.
जानकारी देते सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी . ये प्रतियोगिताएं होंगी आयोजित
हैंडबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, हॉकी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस, गोला फेंक, ऊंचीकूद, लंबीकूद, शतरंज, दौड़ ( 100, 200, 400, 800, 1500, 3000 मीटर ), निबंध, वाद विवाद ( भाषण), चित्रकला आदि.
ये भी पढ़ेंः लखीमपुर खीरी में बवाल, अखिलेश यादव-राहुल गांधी ने साधा सत्ता पक्ष पर निशाना
सांसद हरीश द्विवेदी ने बताया कि इन खेलों का इतना वृहद आयोजन जनपद में पहली बार हो रहा है. सभी खेल महिला और पुरुष दोनों वर्ग के लिए होंगे. यह आयोजन खेल प्रेमियों को वृहद मंच देगा. साथ उनका कैरियर संवारने में भी मदद करेगा. उन्होंने कहा कि जो प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं वे स्टेडियम में आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन की भी व्यवस्था की जाएगी. सभी प्रतिभागियों को अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान किया जाएगा.