बस्ती: जिले के विक्रमजोत क्षेत्र स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दिन बहुरने वाले हैं. साथ ही जनता को भी अब आसानी से स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो पाएंगी. सीएचसी को जाने वाले मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण के चलते 20 साल से चल रहे विवाद का निस्तारण आज यानी मंगलवार को हो गया. इसके साथ ही आरसीसी रोड का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है.
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सीएचसी के रास्ते का शुरू कराया निर्माण कार्य. अब सीएचसी जाने वाले मरीजों और तीमारदारों को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा. ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट ने कवलपुर और विक्रमजोत ग्राम पंचायत की निधियों से 230 मीटर लम्बी और 3 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण 7.60 लाख की लागत से शुरू कराया. जिसमें सीएचसी परिसर में 105 मीटर सड़क का निर्माण कस्बे से सीएचसी गेट तक शुरू हो गया.
ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट ने सीएचसी के रास्ते का कराया निस्तारण
- एक महीने पहले इस सीएचसी का निरीक्षण करने ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा आए थे.
- स्थानीय लोगों की शिकायत पर मुख्य मार्ग की बदहाली को देखकर राजस्व विभाग की टीम को पैमाइश के आदेश दिए थे.
- थोड़ी सी बरसात में भारी जल-जमाव और कीचड़ के चलते एंबुलेंस और मरीजों का अस्पताल परिसर तक पहुंचना काफी मुश्किल काम था.
- इतना ही नहीं, मुख्य रास्ते पर कस्बे के कुछ रसूखदार लोगों का अवैध अतिक्रमण था.
- दो दशकों से तमाम प्रशासनिक कार्रवाई के बावजूद नहीं हटाया जा सका था.
- अस्पताल का रास्ता 2 ग्राम पंचायतों की सीमा पर होने के कारण पैमाइश में दिक्कतें आ रही थी.
- ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने मौके पर जाकर अस्पताल के रास्ते का निस्तारण किया और अतिक्रमण भी हटवाया.
- साथ ही सीसी रोड का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है. इसके साथ ही 15 कब्जेदारों को नोटिस भी जारी किया है.
इसे भी पढ़ें- बस्ती: जन औषधि केंद्रों पर नहीं मिल रही जेनरिक दवाएं, मरीज परेशान
जब से अस्पताल बना है, तब से यहां अतिक्रमण था और लोग रास्ते का निर्माण नहीं होने दे रहे थे. यही कारण है कि दो ग्राम सभा में पड़ने वाले अस्पताल के रास्ते का निर्माण नहीं हो पाया, लेकिन अब कब्जेदारों को पैमाइश कर के रास्ते से हटा दिया गया और रोड का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है.
-प्रेम प्रकाश मीणा, ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट, बस्ती