बस्ती: जिले में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने खुलासा किया है. इस कार्रवाई में 25 लाख की स्प्रिट, पिस्टल, होलोग्राम, 2 बाइक सहित भारी मात्रा में अर्धनिर्मित बंटी-बबली की शीशियां बरामद की गई हैं. सरगना धर्मेंद्र अपने 3 साथियों के साथ पकड़ा गया है. पुलिस इस सभी को कानूनी प्रक्रिया के बाद जेल भेज दिया है.
बस्ती: शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री का खुलासा, चार गिरफ्तार - चार शराब कारोबारी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने खुलासा किया है. इस कार्रवाई में 25 लाख की स्प्रिट, पिस्टल, होलोग्राम, 2 बाइक सहित भारी मात्रा में अर्धनिर्मित बंटी-बबली की शीशियां बरामद की गई हैं.
पुलिस ने अवैध शराब में प्रयोग किया जाने वाला केमिकल किया बरामद
अवैध शराब बनाने में प्रयोग किया जाने वाला केमिकल भी पुलिस ने बरामद किया है. एसपी पंकज ने बताया कि पूरे प्रदेश में पिछले 4 महीने में ये बड़ी बरामदगी है. कहा कि होली में खपाने के लिए इतनी बड़ी संख्या में अवैध शराब का जखीरा बरामद किया गया है. बाद में पता चला कि गोदाम से अवैध शराब बनाने वाला केमिकल भारी मात्रा में रखा हुआ है. गोदाम थाना क्षेत्र के छपिया गांव के धर्मेंद्र यादव का है.
इसे भी पढ़ें:- हरदोई: बेटे ने बूढ़ी मां को घर से निकाला बाहर, मदद के लिए सामने आई यूपी पुलिस
पुलिस ने केमिकल से भरे ड्रमों को कब्जे में ले लिया. लगातार पुलिस की टीमें इस धंधे में लिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं. कुछ संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया है. बरामद केमिकल के बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा. इस धंधे में शामिल अन्य लोगों की भी पुलिस हिस्ट्री निकालकर उन्हें जेल भेजने के लिए लगातार ठिकानों पर दबिश दे रही है.
-पंकज, एसपी