बस्ती:एक तरफ जहां मोदी सरकार देश के हर गरीब को रोटी कपड़ा और मकान मुहैया कराने का दावा करती है, वहीं बस्ती जिले में यह दावा जमीन पर घिसटते नजर आया. सरकारी दावे के अनुसार तो हर दिव्यांग को ट्राई साइकिल दी गई है, हर बुजुर्ग को वृद्धा पेंशन मिल रही है, लेकिन इन दावों की धज्जियां मंगलवार को खुलेआम बस्ती में उड़ती दिखाई दी.
बस्ती: SDM के पास घुटनों पर घिसटते पहुंचा 'सरकारी दावा', देखें VIDEO - latest news
उत्तर प्रदेश के बस्ती में दिव्यांग बुजुर्ग ने तहसील में एसडीएम से मुलाकात की. बुजुर्ग ने एसडीएम से कहा कि उसके पास न तो खाने को कुछ है और न ही चलने के लिए ट्राई साइकिल. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने जल्द ही सुविधा मुहैया करने की बात कही है.
नगर पंचायत हरैया वार्ड न. 2 में रहने वाले इस बुजुर्ग की मन की व्यथा सुनकर वहां खड़ा हर व्यक्ति चौंक गया. हालांकि एसडीएम हरैया ने तुरंत नगर पंचायत ईओ को फोन कर तत्काल सुविधा मुहैया कराने की बात कही है.
मुझे मंगलवार को ही जानकारी मिली है. इस पर नगर पंचायत के ईओ को निर्देश दिया है कि दिव्यांग व्यक्ति को सुविधा मुहैया करा कर मुझे आख्या प्रेषित करें. बुजुर्ग के पास ट्राई साइकिल भी नहीं थी, जबकि ये पात्र हैं. जांच की जाएगी कि कितने ट्राई साईकल आये थे और कहां बाटे गए. जो भी दोषी होगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
प्रेम प्रकाश मीणा, एसडीएम