उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती के सकसेरिया कॉलेज में 26 लाख का गबन, प्राचार्य पर FIR

बस्ती जिले के प्रतिष्ठित सकसेरिया इंटर कॉलेज के प्राचार्य पर गबन का मुकदमा दर्ज हुआ है. आरोपों के मुताबिक, प्रिंसिपल और उप प्रिंसिपल ने बच्चों द्वारा दी गई फीस में 26 लाख रुपये का घोटाला किया है.

26 लाख रुपये का घोटाला.
26 लाख रुपये का घोटाला.

By

Published : Dec 4, 2020, 2:22 PM IST

बस्ती:शहर के प्रतिष्ठित सरकारी कॉलेज सकसेरिया इंटर कॉलेज के वर्तमान प्रिंसिपल और उप प्रिंसिपल पर कोतवाली में गबन का मुकदमा दर्ज कराया गया है. कॉलेज के प्रबंधक जगदीश्वर प्रसाद सिंह ने शिकायती पत्र में लिखा है कि कॉलेज में अलग-अलग मदों में आए 26 लाख रुपये का कोई हिसाब नहीं मिल रहा, जिस पर कमेटी द्वारा जांच कराई गई और उस आधार पर मुकदमा दर्ज कराया गया है.

26 लाख रुपये का घोटाला.

26 लाख रुपये का गबन

दरअसल, गोविंदराम सकसेरिया इंटर कॉलेज शहर का सबसे पुराना और प्रतिष्ठित कॉलेज है. कॉलेज के प्रबंधक जगदीश्वर प्रसाद के आरोपों के मुताबिक, जीआरएस इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल ओपी श्रीवास्तव और वाइस प्रिंसिपल घनश्याम श्रीवास्तव ने खेलकूद फीस सहित कई मदों का पैसा खर्च कर दिया, लेकिन अभिलेखों में उसका कोई प्रमाण नहीं है. उन्होंने कहा कि बच्चों से मिलने वाली फीस या क्रीड़ा बजट का गबन होता था और उन्हें इस बात की भनक तक नहीं लगी.

प्रबंधक कमेटी के सदस्य महेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने पूरे मामले की जांच की है और एक रिपोर्ट तैयार कर प्रबंधक को दिया. रिपोर्ट में यह साबित हुआ कि वर्तमान प्रिंसिपल और पूर्व वाइस प्रिंसिपल ने मिलकर पिछले चार साल से अब तक कॉलेज में 26 लाख रुपये का गबन किया है. साथ ही इसका हिसाब अभियुक्त नहीं दे सके. इसलिए कोतवाली में प्रिंसिपल और पूर्व वाइस प्रिंसिपल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीं प्रिंसिपल ओपी श्रीवास्तव ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी भी तरह का कोई गबन नहीं किया है. मामले की विवेचना में सारा सच सामने आयेगा.

प्रबंधक की शिकायत के बाद गबन का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

हेमराज मीणा, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details