उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: भीषण गर्मी के चलते DM ने बदला स्कूलों का समय, न मानने वालों पर होगी कार्रवाई

बस्ती में बेसिक शिक्षा विभाग ने एक पत्र जारी कर बताया गया है कि भीषण गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी राजशेखर की सहमति से यह निर्णय लिया गया है कि जनपद के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालयों का समय 7 से 12 बजे तक निर्धारित किया जाता है.

DM ने बदला स्कूलों का समय

By

Published : Apr 27, 2019, 4:42 AM IST

बस्ती: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी को देखते हुए शुक्रवार को डीएम डॉक्टर राजशेखर ने जिले के सभी स्कूलों को 27 अप्रैल से सुबह 7 से 12 तक ही संचालित करने का आदेश दिया है. यदि किसी भी स्कूल के द्वारा इस आदेश का पालन नहीं किया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. डीएम ने बताया कि अग्रिम आदेश तक स्कूल का समय यथावत बना रहेगा.

दरअसल, बेसिक शिक्षा विभाग ने एक पत्र जारी कर बताया है कि भीषण गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी राजशेखर की सहमति से यह निर्णय लिया गया है कि जनपद के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालयों का समय 7 से 12 बजे तक निर्धारित किया जाता है. स्कूल का समय भीषण गर्मी से बच्चों को बचाने के लिए बदला गया है. वहीं डीएम ने अगले आदेश तक इस नियम का पालन न करने वालों पर कार्रवाई का निर्देश भी दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details