उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती में मौर्य ने किया जनसभा को संबोधित, पीएम और खुद को बताया पिछड़ा - पीएम और खुद को बताया पिछड़ा

बस्ती में विजय संकल्प रैली के माध्यम से अपने प्रत्याशी के पक्ष में पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एक गरीब परिवार से हैं और गराबों का दुख-दर्द समझते हैं.

जनसभा को संबोधित करते केशव प्रसाद मौर्य

By

Published : Apr 26, 2019, 3:23 PM IST

बस्ती : धर्म और जाति के आधार पर वोट मांगना राजनीतिक दलों की मजबूरी बन गया है. हालांकि बात सभी विकास की करते हैं. यह भी एक अचरज की बात है कि सभी राजनीतिक दल धर्म और जाति की राजनीति को बुरा बताती हैं और अपने विरोधियों पर जाति और धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाती रहती हैं लेकिन खुद जाति और धर्म के नाम पर अपनी उल्लू सीधा करने की फिराक में रहती हैं.

बस्ती में मौर्य ने किया जनसभा को संबोधित, पीएम और खुद को बताया पिछड़ा

पीएम और खुद को बताया पिछड़ा
दरअसल बस्ती लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी हरीश द्विवेदी के समर्थन में उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने मंच से कई बार खुद को और पीएम नरेंद्र मोदी को पिछड़ी जाति का बताया. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी पिछड़े वर्ग से आते हैं, गरीब परिवार से आते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद भी वो कुछ नहीं भूले.

गठबंधन पर जमकर बरसे मौर्य
गौरतलब है कि बस्ती-गोरखपुर मण्डल की लगभग सभी सीटों पर पिछड़ा वर्ग का वोट है, जो निर्णायक भूमिका निभाता हैं. ऐसे में केशव मौर्य ने खुद को पीएम मोदी को पिछड़ा बताकर कहीं न कहीं गठबंधन के वोट में सेंध लगाने की कोशिश कीे है. इतना ही नही उपमुख्यमंत्री ने बस्ती से कांग्रेस और गठबंधन प्रत्याशी पर तंज कसा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details