उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: स्कूल नहीं आतीं मैडम, लेकिन खाते में जा रहा वेतन

उत्तर प्रदेश के बस्ती में शिक्षकों का गोरखधंधा सामने आया है. शिक्षक जहां सालों से विद्यालय न जाकर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. वहीं, इसके बावजूद मिली भगत से उनके खाते में लगातार वेतन जा रहा है.

प्राइमरी स्कूलों में बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़.

By

Published : Aug 23, 2019, 3:25 PM IST

बस्ती:सूबे में बेसिक शिक्षा व्यवस्था की बदहाली किसी से छुपी नहीं है. इसके लिए जितनी जिम्मेदार सरकार है उससे कहीं ज्यादा वो शिक्षक हैं जो मोटा वेतन लेकर भी स्कूल में बच्चों को पढ़ाने नहीं जाते है. मामला जिले के विकास खंड गौर का है, जहां के प्राथमिक स्कूल बैरीखाला में तैनात एक महिला शिक्षामित्र 2 सालों से पढ़ाने नहीं गई. इसके बावजूद मिली भगत से उनके खाते में लगातार वेतन जा रहा है.

प्रधान ने की इसकी शिकायत-
दरअसल ग्राम प्रधान जीतपुर उमेश चंद्र ने उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर इस बात का जानकारी दी. कि शिक्षा मित्र प्रतिभा शुक्ला द्वितीय दो साल से स्कूल नहीं आई हैं. प्रधानाध्यापक और खण्ड शिक्षाधिकारी की मिलीभगत से लगातार वेतन उनके खाते में जा रहा है. वहीं, प्रधानाध्यापक विद्यालय के विकास के लिए मिलने वाले पैसे का बंदरबाट कर रहे हैं.

प्राइमरी स्कूलों में बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़.
स्कूल से नदारत मिली शिक्षका-जब मौके पर पहुंचकर इस बात की सच्चाई का पता लगाया गया. शिक्षामित्र प्रतिभा शुक्ला द्वितीय विद्यालय से नदारद मिलीं. जब उनके बारे में बच्चों से पूछा गया तो, बच्चों ने बताया कि दीदी चार-पांच बार के बाद कभी स्कूल पढ़ाने नहीं आईं...

जर्जर हालत में पड़ा स्कूल-
वहींं, विद्यालय भी अपनी जर्जरता पर आंसू बहा रहा है. कमरों की छतों पर दरारें पड़ गई है, जमीन का फर्श उखड़ा आया है. इतना ही नहीं बच्चों को अभी तक ड्रेस, जूते और किताबों भी नहीं मिले हैं. इस बारे में बच्चों का कहना है कि रोज पूछने पर हमें कल कहकर टाल दिया जाता है. मामले के संज्ञान में आने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई की बात कही है. लेकिन इस तरह सालों विद्यालय से शिक्षकों का गायब रहना, कहीं व कहीं शिक्षा विभाग पर सवाल खड़े करता है.

यह भी पढ़े: बस्ती: एडीएम की कार को रोक कर सैंकड़ों महिलाओं ने मांगा आवास, कार्रवाई के बाद छोड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details