बस्ती: दिवाली के बाद घर से घाट तक छठ महापर्व का माहौल है. घर की महिलाएं छठ मैया का प्रसाद और घाट पर बेदी तैयार करने में जुट गई हैं. शुक्रवार से नहाय खाय विधि के साथ यह पर्व शुरू हो चुका है, जो 3 नवंबर तक चलेगा.
घर से लेकर घाट तक, छठ मैया के द्वार तक: महापर्व का माहौल
यूपी के बस्ती में दिवाली के बाद घर से घाट तक छठ महापर्व का माहौल बन गया है. घर की महिलाएं छठ मैया का प्रसाद और घाट पर बेदी तैयार करने में जुट गई हैं. शुक्रवार से नहाय खाय के साथ यह पर्व शुरू हो चुका है, जो 3 नवंबर तक चलेगा.
देश में छठ मैया का त्योहार
पहले सिर्फ बिहार तक सीमित यह पर्व देश के काफी हिस्सों में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जाने लगा है. इसके साथ नदियों और तालाबों के किनारे लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई है. घरों में भी छठ मैया के उत्सव के तैयारी शुरू हो गई है. माताएं संतान के मंगल जीवन की कामना के लिए 3 दिनों तक लगातार आराधना करेंगी. पूजा के विविध विधान है. मैया की बेदी से लेकर डलिया तक सजाई जा रही है. यह पर्व अपनी लोक संस्कृति का वाहक भी बनता है. इसमें भक्ति है, श्रद्धा है, तो लोग कल्याण भी.