बस्ती: खेलों के महाकुंभ ओलंपिक 2020 (Olympic Games) का घमासान जापान की राजधानी टोक्यो में जारी है. भारतीय खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन बढ़ाने के लिए देश में लोग चियर कर रहे हैं. इसी प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने टोक्यो ओलंपिक में भागेदारी कर रहे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए 'चीयर फॉर इंडिया' अभियान (cheers for india campaign) की शुरुआत की है.
बस्ती में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अभिनव उपाध्याय ने बताया कि मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने मेडल जीतकर भारत देश का मान बढ़ाया है. ऐसे खिलाड़ी का सम्मान करना हम सबका कर्तव्य है. टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों का देशवासी उत्साहवर्धन करेंगे. यह सबका नैतिक धर्म है. अभिनव उपाध्याय ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में भारतीय दल के खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. निश्चित रूप से वे देश का मान बढाएंगे. शनिवार को मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम भार वर्ग में कुल 202 किलो वजन उठाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इस तरह देश को वेटलिफ्टिंग में 21 साल बाद ओलिंपिक मेडल मिला है. इससे पहले भारोत्तोलन में भारत को सन 2000 में मेडल मिला था.