बस्ती में शार्ट सर्किट के कारण कार में लगी आग - car caught fire due to short circuit in basti
यूपी के बस्ती में चलती कार में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई. इस दौरान कार चालक की सूझबूझ से कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गये.
बस्तीः जनपद के छावनी थाना क्षेत्र के एनएच-28 पर चौकडी टोल प्लाज के पास तेज रफ्तार कार में शार्ट सर्किट के चलते तेज धुआं निकलने लगा. जब तक कार चालक कुछ समझ पाता तब तक कार धू-धू कर जलने लगी. चालक की सूझबूझ के चलते कार मे सवार एक महिला सहित तीन लोग सुरक्षित बच गये. सूचना पर पहुंची छावनी पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. जबतक फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची तबतक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी.
कार सवार सभी लोग गोण्डा से खलीलाबाद की तरफ जा रहे थे तभी बस्ती के एनएच-28 हाईवे पर चौकडी टोल प्लाज के पास पहुंचते ही कार में धुआं उठने लगा. गनीमत रहा की कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ. पुलिस ने दूसरे वाहन से इन सभी लोगों को खलीलाबाद के लिए भेज दिया.