उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर व्यापारी की हत्या

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में भ्रष्टाचार की शिकायत करने पर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बता दें कि विजय बहादुर नाम के एक व्यक्ति ने ग्राम प्रधान के खिलाफ आवास योजना में भ्रष्टाचार की शिकायत की थी. इसके बाद प्रधान पर कार्रवाई हुई थी. इसी को लेकर प्रधान ने शूटरों की मदद से व्यापारी की हत्या करवा दी.

व्यापारी की हत्या

By

Published : Sep 4, 2019, 12:10 PM IST

बस्ती: परशुरामपुर थाना क्षेत्र के खम्हरिया बाजार में बाइक सवार बदमाशों ने एक दुकानदार पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. बदमाशों की फायरिंग में व्यापारी विजय बहादुर लहूलुहान हो गए. परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें अयोध्या जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दो खोखे बरामद किए हैं.

जानकारी देते एएसपी पंकज.

क्या है मामला

  • परशुरामपुर थाना क्षेत्र के करमिया गांव में फायरिंग के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई.
  • दरअसल विजय बहादुर खम्हरिया स्थित अपनी सरिया-सीमेंट की दुकान के बाहर बैठे थे.
  • इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाश श्रंगीनारी की तरफ से दुकान पर आए और उनपर तमंचा तान दिया.
  • विजय बहादुर के कुर्सी से उठते ही बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
  • फायरिंग के बाद हमलावर हवाई फायर करते हुए वापस श्रंगीनारी की तरफ भाग गए.
  • आनन-फानन में परिजन उन्हें जिला अस्पताल अयोध्या ले गए, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
  • मेडिकल कॉलेज में विजय बहादुर ने दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें-11 साल पहले हुई थी हत्या, बच्चे की आत्मा आकर दे रही गवाही!

बताया जा रहा है कि मृतक ने ग्राम प्रधान के काले कारनामों की शिकायत की थी, जिसमें 50 से अधिक आवास फर्जी पाए गए और शासन स्तर से कार्रवाई शुरू हो गई थी. इसी को लेकर प्रधान विजय ने शूटरों को भेजकर शिकायतकर्ता विजय की हत्या करा दी. बता दें कि विजय अभी भी भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details