बस्ती: गोंडा जिले से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह जिले के महाराणा प्रताप चौक पहुंचे. महाराणा प्रताप की जयंती में उन्होंने आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया. उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि 'राम जन्मभूमि आंदोलन साधू-संतों, आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद का आंदोलन था, जिस दिन ढांचा गिराया गया उस दिन शिवसेना का कोई सहयोग नहीं था. राम के वंशजों को मुम्बई में मारोगे, ठेले वाले को मारोगे, दवाई जो कराने जाएगा, उसे मारोगे, पढ़ाई और सिनेमा में काम करने वालों को मारोगे और राम का दर्शन करोगे, क्या इन को दर्शन करने दिया जाना चाहिए?. उन्होंने कहा कि वहां मारोगे और यहां दर्शन करोगे, ऐसा नहीं चलेगा'
उन्होंने राज ठाकरे पर हमला बोलते हुए कहा कि हम उत्तर भारतीय हैं और यह मुद्दा उत्तर भारतीयों का है. इसमें हिंदू, मुसलमान, दलित, मजदूर, ब्राह्मण, ठाकुर सब आते हैं. यह मेरा मुद्दा आज का नहीं है. 2008 से उन्हें तलाश रहा था कि कहीं मिल जाएं, लेकिन वह मिले नहीं क्योंकि वह एक दरबे में रहते हैं.
इसे भी पढ़ेंःभाजपा सांसद का अल्टीमेटम, राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी मांगें, तभी अयोध्या में मिलेगी एंट्री