उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: बीजेपी विधायक ने सपा के पूर्व विधायक पर की अभद्र टिप्पणी - हरैया कस्बे में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के हरैया कस्बे में सपा सरकार के समय में 100 बेड के महिला अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, जो अब बंद हो गया. इस मामले पर मीडिया ने भाजपा विधायक अजय सिंह से सवाल किया, तो उन्होंने सपा के तत्कालीन विधायक पर अभद्र टिप्पणी कर दी.

etv bharat
बीजेपी विधायक अजय सिंह.

By

Published : Jan 27, 2020, 5:40 PM IST

बस्ती: जनपद के हरैया में सपा सरकार में शुरू हुए 100 बेड के महिला अस्पताल का निर्माण कार्य ठप है. इस खबर को ईटीवी भारत पर प्रमुखता से दिखाया गया. इसके बाद यह राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया. इस बारे में बीजेपी विधायक अजय सिंह ने सवाल पर सीधे सपा सरकार के कैबिनेट मंत्री और पूर्व विधायक राजकिशोर सिंह पर जमकर हमला किया.

100 बेड के महिला अस्पताल का निर्माण कार्य ठप.

100 बेड के महिला अस्पताल का निर्माण कार्य बंद
महिला स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सपा सरकार के समय में शुरू हुआ 100 बेड के महिला अस्पताल का निर्माण कार्य बंद हो गया है. सपा सरकार में पूर्व मंत्री राज किशोर सिंह ने हरैया को महिला अस्पताल की सौगात दी थी, लेकिन सरकार बदलने के बाद से ही बजट के अभाव में धीरे-धीरे काम रुक गया.

60 फीसदी काम के बाद अब तक बजट नहीं मिला, जबकि काम 2018 में ही पूरा हो जाना था. जिला अधिकारी सहित कार्यदायी संस्था के सरकार को उपभोग प्रमाण पत्र भेजने के करीब 1 साल बाद भी रकम नहीं मिलने पर ठेकेदार ने भी काम से हाथ खड़े कर दिए है. इससे क्षेत्रवासियों की उम्मीदों को झटका लग गया है.

इसे भी पढ़ें- अलीगढ़: जिला अस्पताल में बढ़ रहा नवजात शिशुओं की मौत का आंकड़ा

भाजपा विधायक ने सपा पूर्व विधायक पर साधा निशाना
निर्माण कार्य बंद होने पर जब स्थानीय भाजपा विधायक अजय सिंह से सवाल किया गया तो वह गुस्से से तिलमिला गए. उन्होंने सपा के पूर्व विधायक राज किशोर सिंह पर जमकर निशाना साधा. भाजपा विधायक ने कहा कि अस्पताल के बजट के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा. इसके लिए मंत्री से बात भी हुई है, जल्दी ही काम शुरू हो जाएगा.

भाजपा विधायक ने पूर्व मंत्री पर हमला करते हुए कहा कि यह योजना केंद्र सरकार की योजना थी. उन्होंने कहा कि सपा ने सिर्फ शिलान्यास करा दिया था, लेकिन इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से मिलने वाला धन नाम मात्र का दिया गया. बीजेपी सरकार में अस्पताल का काम हुआ है.

भाजपा विधायक अजय सिंह ने कहा कि हरैया की चिंता मुझसे ज्यादा किसी को नहीं होगी. साथ ही उन्होंने अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा कि सपा विधायक अपना पैसा लगाकर अस्पताल का काम पूरा करवा दिया होता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details