उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: बीजेपी विधायक के पास आया पीएम मोदी पर हमले की धमकी भरा कॉल

यूपी के बस्ती जिले में बीजेपी विधायक सीपी शुक्ल के पास पीएम मोदी पर हमला करने वाला धमकी भरा कॉल आया है. धमकी भरे कॉल के बाद विधायक ने इसकी शिकायत पुलिस से की है.

बीजेपी विधायक सीपी शुक्ला
बीजेपी विधायक सीपी शुक्ला.

By

Published : Aug 12, 2020, 11:53 AM IST

बस्ती: जिले के कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक चंद्रप्रकाश शुक्ल अपने कार्यालय में बैठकर जनसुनाई कर रहे ‌थे. इसी बीच एक विदेशी कॉल उनके मोबाइल पर आई. इस कॉल में कोई शख्स विधायक से 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर प्रधानमंत्री पर हमले की धमकी दे रहा था. कॉल के दौरान उसने पूर्व प्रधानमंत्री और सेना के एक अधिकारी को मारने में अपनी भूमिका बताई है. कॉल समाप्त होने से पहले उसने एक समुदाय विशेष का जिंदाबाद का नारा भी लगाया है.

बीजेपी विधायक सीपी शुक्ला.
विधायक चंद्र प्रकाश शुक्ल ने कहा कि इस मामले को लेकर वह जल्द ही एसपी से मिलकर मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई कराएंगे. फिलहाल उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भी इसकी जानकारी दे दी है. विधायक ने बताया कि विदेश से आए फोन को देख कर फोन रिसीव किया, तो उधर से आवाज आनी शुरू हो गई, जिसमें कई घटनाओं को बताते हुए स्वतंत्रता दिवस पर हमले की बात कही. विधायक ने कहा कि फोन किसी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि ऐसा लगता है कि आवाज टेप कर किया गया है. वैसे मैं एसपी से मिलकर मुकदमा दर्ज कराऊंगा.इस पूरे मामले को लेकर एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि विधायक के द्वारा एक लिखित शिकायत की गई है कि उनके फोन पर किसी ने धमकी भरे अंदाज में दहशत फैलाने की बात कही है, जिसको लेकर कप्तानगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है. विवेचना में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details