बस्ती: पुलिस ने एक ऐसे गैंग के सदस्य को गिरफ्तार किया है, जो निवेशकों से 284 करोड़ रुपये लेकर फरार हो चुका था. यह गैंग देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर लोगों से पैसे इन्वेस्ट करने को कहता और साथ ही उन्हें पैसा दोगुना करने का लालच भी देता था. वहीं जब पैसा इकट्ठा हो जाता तो यह गैंग चंपत हो जाता. बस्ती में भी इस गैंग के शिकार हुए एक शख्स ने 2019 में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसका खुलासा जिला पुलिस ने अब किया है.
पकड़ा गया नटवरलाल मनोज अधिकारी ने बस्ती के निवेशकों का 4 करोड़ 60 लाख रुपये लेकर फरार हो गया था. धीरे-धीरे पुलिस ने जब इस पूरे प्रकरण की गहनता से जांच की तो पता चला कि यह गैंग बड़े पैमाने पर देश में हजारों लोगों के साथ ठगी कर चुका है.
आम जनता को कम समय में धन को दोगुना करने, प्लाट देने व NCD जारी करने का प्रलोभन देकर करोड़ों रूपये एकत्रित करने वाला यह गिरोह काफी दिनों से फरार चल रहा था. शुक्रवार को मुख्य अभियुक्त मनोज अधिकारी को पुलिस ने बस्ती के कचहरी चौराहे के पास से गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि मनोज अधिकारी के द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर आम जनता से धोखाधड़ी कर दिल्ली एनसीआर, पंजाब, राजस्थान और अन्य राज्यों में लगभग 284 करोड़ की सम्पत्ति खरीदी गई है, जिसका तस्दीक कर नियमानुसार जब्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.