बस्ती : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में पूरे देश जगह-जगह प्रदर्शन का दौर चल रहा है. लोग अपने अपने तरीके से शहीदों को श्रद्धांजलि दी रहे हैं. इसी कड़ी में सांसद हरीश द्विवेदी समेत सैकड़ों की संख्या में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला.
कमल हासन के बयान पर बीजेपी सांसद का पलटवार, कहा- ऐसे लोगों का होगा बहिष्कार
एक ओर जहां पूरा देश 40 जवानों की शहादत पर आक्रोशित है. वहीं बयानबाजी का दौर भी चल रहा है. इस कड़ी में कमल हासन ने भी कश्मीर मुद्दे पर अपनी बात रखी है, जिस पर बस्ती सांसद ने पलटवार किया.
सैकड़ों की संख्या में हाथों में मोमबत्ती लिए लोगों में शोक और गुस्सा साफ झलक रहा था. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ गूंजते नारे देश की एकजुटता को बखूबी दर्शा रहा था. इस दौरान सांसद हरीश द्विवेदी ने अभिनेता कमल हासन और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ऐसे लोगों का देश की जनता बहिष्कार कर देगी. उन्होंने कहा कि सोनी चैनल ने सिद्धू को शो से निकलकर इसका सबूत दे दिया है कि देश के खिलाफ किसी भी बात को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
साथ ही उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि पाकिस्तान की इस कायरता पूर्ण हरकत का करारा जवाब दिया जाएगा. सांसद ने बताया कि पीएम मोदी ने सेना को खुली छूट दे दी है. उन्होंने कहा कि पीएम ने कहा है कि आतंक को नेस्तनाबूत कर दिया जाएगा. आतंकवादियों की पैरवी करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.