बस्ती:कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 5 अप्रैल को पीएम मोदी ने देश को एक बार फिर एकजुट होने की अपील की है. इस महामारी के अंधकार को चुनौती देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को रात नौ बजे, नौ मिनट के लिए घर की लाइट बन्दकर सिर्फ दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने के लिए कहा है.
बस्ती: जिलाधिकारी ने रविवार रात 9 बजे दीये जलाने की अपील की - बस्ती समाचार
पूरे देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन जारी है. इसके चलते पीएम मोदी ने एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए 5 अप्रैल को रात नौ बजे, नौ मिनट के लिए लाइट बुझाने के लिए लोगों से अपील की है.
क्या कहा बस्ती के जिलाधिकारी ने
बस्ती डीएम आशुतोष निरंजन ने जनपद के लोगों से पीएम की बात को मानने और इस लड़ाई में साथ देने की अपील की. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से ये लगेगा कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में कोई अकेला नहीं है. साथ ही पीएम ने सिर्फ घर की लाइट बुझाने के लिए कहा है न कि अन्य बिजली के उपकरण.
पीएम मोदी की अपील को लेकर जिला प्रशासन भी है तैयार
डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि पीएम ने जो अपील की है उसको स्वेच्छा से करने के लिए कहा है. किसी पर भी कोई दबाव नहीं है. 5 अप्रैल को सबको सिर्फ अपने घर की लाइट को बंद करना है. अपने घर के अन्य जो उपकरण बिजली से संचालित होते हैं उनको न बन्द करें.