उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्‍ती सीडीओ ने सीएमओ से की गाली-गलौच, डीएम अंद्रा वामसी ने दोनों के बीच करायी सुलह

बस्ती में सीडीओ ने सीएमओ और एसीएमओ के साथ शुक्रवार को मीटिंग के दौरान दुर्व्यवहार किया था और अपशब्द कहे थे. इस मामले में बस्ती डीएम अंद्रा वामसी ने शनिवार को सीडीओ और सीएमओ के बीच सुलह करवा दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 6, 2024, 8:14 PM IST

डीएम अंद्रा वामसी ने सीडीओ और सीएमओ के बीच करायी सुलह

बस्ती: जनपद के सीडीओ के द्वारा आयुष्मान भारत की प्रगति को लेकर शुक्रवा को हुई मीटिंग में गालीकांड का मामला शनिवार को जैसे ही शासन में पहुंचा, तो आनन फानन में एक हाइलवेल मीटिंग हुई. इसके बाद जिला प्रशासन और डॉक्टरों के बीच चल रही तनातनी माफी मांगने के बाद समाप्त हो गई. बस्ती डीएम अंद्रा वामसी ने इस प्रकरण में पहल की. सीडीओ और सीएमओ के बीच हुए विवाद में सुलह करवा दी. डीएम ने इस मामले में अपना पक्ष जारी करते हुए बताया कि दोनों ही अफसर को अपने आचरण में अनुशासन और सौम्यता लाने की अपील की गई.

शुक्रवार को मीटिंग के दौरान सीडीओ जयदेव सीएस ने सीएमओ के साथ दुर्व्यवहार किया था. आयुष्मान भारत में सीएमओ और इस योजना के नोडल अधिकारी को साफ तौर पर निर्देश भी दिया गया है कि एक माह के अंदर जनपद में एक लाख उन्हत्तर हजार आयुष्मान भारत के कार्ड बनाए जायेंगे. इससे पूरे प्रदेश में फिसड्डी बना बस्ती जिले की रैंकिंग में सुधार होगा. डीएम के इस कड़े रुख के बाद बस्ती के स्वास्थ्य अधिकारी अब अपने अपने काम पर लौट आए हैं. शुक्रवार शाम को मीटिंग के दौरान सीडीओ ने सीएमओ और एसीएमओ को आयुष्मान भारत योजना में ढिलाई बरतने पर गाली दी थी. इसके बाद यह मामला तूल पकड़ने लगा और जनपद के सभी एमओआईसी कमिश्नर को इस्तीफा देते हुए कार्रवाई की मांग की थी. इतना ही नहीं एसीएमओ से इस घटना से इस कदर आहत हुए कि उन्हें हार्ट अटैक भी आ गया. उनका इलाज गोरखपुर में चल रहा है.

ये है पूरा मामला:आईएएस अफसर और बस्ती जनपद के सीडीओ सीएस जयदेव शुक्रवार को उस वक्त चर्चा में आ गए ,जब स्वास्थ्य महकमे की एक मीटिंग के दौरान उन्होंने सीएमओ से अभद्र भाषा का प्रयोग किया. फिर क्या था बैठक में सीडीओ की गाली सुनने के बाद सीएमओ नाराज होकर उठे और चले गए. इसके बाद सीएमओ ने अपने विभाग के डॉक्टरों से बात की. इसके बाद यह निर्णय लिया गया कि सम्मान से समझौता नहीं होगा. इसके बाद जनपद के सभी 14 सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों ने मंडल के आयुक्त अखिलेश सिंह से मुलाकात कर अपनी शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की.

वही इस घटना से अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ए एन त्रिगुट इतना आहत हुए कि उन्हें माइनर हार्ट अटैक आ गया. उन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. वहां उनका अभी इलाज चल रहा है. सीडीओ के दुर्व्यहार की बात जंगल में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते जिला अस्पताल में डॉक्टरों की भीड़ जमा होने लगी. सीएमओ रमाशंकर दुबे ने साफ तौर पर कहा कि उनके साथ हुई घटना के विरोध में जनपद के सभी एमओआईसी अपना इस्तीफा देने जा रहे हैं.

सीएमओ ने आरोप लगाया कि भरी मीटिंग में सीडीओ ने उन्हें गाली दी थी. एसीएमओ भी उस मीटिंग में मौजूद थे और उन्हें भी सीडीओ ने भला बुरा कहा है. इसके बाद बस्ती स्वास्थ्य महकमे के सभी डॉक्टर और अधिकारी कमिश्नर से मिलकर न्याय की गुहार लगाई. इसमें इस्तीफे की बात कहकर आयुक्त से सीएमओ ने प्रकरण में कड़ी कार्रवाई की मांग की. वही मंडल आयुक्त अखिलेश सिंह ने कहा कि सीएमओ से लिखित शिकायत मांगी गयी है. इसके बाद आगे की कार्रवाई करेंगे.

ये भी पढ़ें- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा: गोरखपुर के डॉ रंगनाथ करेंगे वैदिक मंत्रोच्चार, चंपत राय ने भेजा निमंत्रण

ABOUT THE AUTHOR

...view details