उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Basti Crime News: एटीएम काटकर कर 20 लाख चोरी वाले 3 शातिर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार - कप्तानगंज थाना क्षेत्र में एटीएम से लूट

बस्ती में एटीएम काटकर 20 रुपये लूटने वाले गिरोह के तीन शातिरों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से 2 लाख की नकदी बरामद भी बरामद हुई है.

मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

By

Published : Jan 26, 2023, 10:33 PM IST


बस्तीः जनपद केकप्तानगंज थाना क्षेत्र में 10 जनवरी को एसबीआई के एटीएम का कैश कैबिनेट काटकर 20 लाख 37 हजार रुपये की चोरी करने के 3 आरोपियों को मुठभेंड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार हुए चोरों ने एक और एटीएम को लूटने का प्लान बना रहे थे. पकड़े गए तीनों आरोपित हरियाणा के रहने वाले हैं.


एसपी आशीष श्रीवास्तव ने गुरुवार को बताया कि 10 जनवरी की अल सुबह में तीनों लुटेरे द्वारा रणनीति बना कर कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कप्तानगंज कस्बे में पुलिस चौकी से महज कुछ ही दूर पर लगे एटीएम को गैस कटर से काट 20 लाख 37 हजार उड़ा ले गए थे. उन्होंने बताया कि गुरुवार की सुबह एसओजी टीम प्रभारी रोहीत उपाध्याय और छावनी थाना छावनी दुर्गेश पाण्डेय की संयुक्त टीम को सूचना मिली कि अमोलीपुर गांव के मोड़ के पास संदिग्ध लाल रंग की वीडीआई गाड़ी से कुछ लोग एटीएम को काटने का प्रयास कर रहे हैं. सूचना पर तत्काल थाना छावनी पुलिस और एसओजी की टीम मौके पर पहुंची गई. इसी दौरान बदमाशो ने पुलिस को देखकर टीम पर फायरिंग शुरू कर दी गयी. पुलिस की जबावी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. जबकि दो अन्य बदमाशों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. एसपी ने बताया कि बदमाशो के पास से पुलिस और एसओजी टीम ने एटीएम कटर मशीन और 2 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं, मुठभेड़ के दौरान एसओ छावनी दुर्गेश पांडेय को भी गोली लग गई है. लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट होने के कारण थानाध्यक्ष बाल-बाल बच गये हैं. पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें- Shamli News: किशोरी से दुष्कर्म के दोषी को 10 साल की जेल, 20 हजार का जुर्माना


यह भी पढ़ें-Murder in Pratapgarh: आवास आवंटन के विवाद के बाद प्रधान के भतीजे की पीट पीटकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details