बस्ती: जिले के महादेवा बाजार इलाके में पुलिस ने इनामी बदमाश फिरोज पठान उर्फ फिरोज अब्दुल्ला को मार गिराया. बदमाश पर डेढ़ लाख का इनाम था. पुलिस से हुई मुठभेड़ में खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश बुरी तरह घायल हो गया. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इलाहाबाद के रहने वाले फिरोज पठान पर कई बैंकों में डकैती के मामले दर्ज थे.
बैंक लूट का मास्टरमाइंड पुलिस मुठभेड़ में ढेर - बस्ती में डेढ़ लाख का इनामी ढेर
यूपी के बस्ती जिले में कई बैंकों में लूट का मास्टरमाइंड बदमाश फिरोज पठान पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. फिरोज पठान पर डेढ लाख का इनाम था.
बैंक लूट का मास्टरमाइंड मुठभेड़ में ढेर
एडीजी जोन दाबा शेरपा ने बताया कि, मुखबिर से सूचना मिली थी कि बदमाश अपने एक साथी से मिलने जा रहा है. इसके बाद एसटीएफ की टीम और स्थानीय पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश को मार गिराया. मुठभेड़ में एसटीएफ का एक जवान भी घायल हुआ है.
Last Updated : Feb 24, 2020, 4:55 PM IST