उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: CAA पर भ्रम दूर करने सड़क पर उतरे भाजपाई, कहा- देश हित में लिया गया है फैसला

सीएए को लेकर प्रदर्शन के साथ कुछ स्थानों पर हिंसक घटनाएं हुईं. इस बीच भाजपा ने भी सड़क पर उतरने का फैसला किया है. पार्टी नए नागरिकता कानून में बदलाव पर फैल रहे भ्रम को दूर करने के लिए घर-घर जाकर लोगों से संपर्क साध रही है.

etv bharat
CAA पर भ्रम दूर करने सड़क पर उतरे भाजपाई.

By

Published : Jan 15, 2020, 1:23 AM IST

बस्ती: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पैदा हुए भ्रम को दूर करने के लिए भाजपा कार्यकर्ता घर-घर पहुंचने के साथ बाजारों में भी जा रहे हैं. कार्यकर्ता लोगों को बता रहे हैं कि इस कानून से किसी की नागरिकता नहीं छिनेगी. जिले के कई क्षेत्रों में जाकर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्कर मिश्र ने कहा कि सीएए को लेकर विपक्ष लोगों में भ्रम पैदा कर रहा है. यह किसी की नागरिकता लेने नहीं, बल्कि नागरिकता देने का कानून है.

CAA पर भ्रम दूर करने सड़क पर उतरे भाजपाई.

सीएए का भ्रम दूर करने के लिए निकाली पदयात्रा
जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकाली और घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया. वहीं अब मुख्य बाजारों में भी जाकर दुकानदारों, ग्राहकों को पत्र सौंपकर सीएए के बारे में जानकारी दे रहे हैं. मंगलवार को नगर पालिका के चेयरमैन प्रतिनिधि पुष्कर मिश्र ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बाजारों में जाकर लोगों को जागरूक किया.

सीएए को लेकर विपक्षी पार्टियां कर रहीं भ्रामक प्रचार

इस दौरान उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून पर विपक्षी पार्टियां भ्रामक प्रचार कर जनता को गुमराह कर रही हैं. पूरा विपक्ष सीएए और एनआरसी पर भ्रम फैलाकर देश में अराजकता का माहौल पैदा करने में लगा है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह खुद कई बार बता चुके हैं कि नागरिकता संशोधन कानून देश के किसी भी व्यक्ति की नागरिकता नहीं लेगा.

उन्होंने कहा कि यह कानून नागरिकता देने वाला कानून है न कि लेने वाला, वह भी सिर्फ पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बंग्लादेश के अल्पसंख्यकों के लिए है. इस कानून का देश के किसी भी धर्म, जाति के लोगों का लेना देना ही नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details