बस्ती: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पैदा हुए भ्रम को दूर करने के लिए भाजपा कार्यकर्ता घर-घर पहुंचने के साथ बाजारों में भी जा रहे हैं. कार्यकर्ता लोगों को बता रहे हैं कि इस कानून से किसी की नागरिकता नहीं छिनेगी. जिले के कई क्षेत्रों में जाकर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्कर मिश्र ने कहा कि सीएए को लेकर विपक्ष लोगों में भ्रम पैदा कर रहा है. यह किसी की नागरिकता लेने नहीं, बल्कि नागरिकता देने का कानून है.
सीएए का भ्रम दूर करने के लिए निकाली पदयात्रा
जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकाली और घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया. वहीं अब मुख्य बाजारों में भी जाकर दुकानदारों, ग्राहकों को पत्र सौंपकर सीएए के बारे में जानकारी दे रहे हैं. मंगलवार को नगर पालिका के चेयरमैन प्रतिनिधि पुष्कर मिश्र ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बाजारों में जाकर लोगों को जागरूक किया.