बस्ती : जनपद में कानून का खौफ और खाकी का इकबाल अब सवालों के घेरे में है. पैकोलिया थाना क्षेत्र के असनहरा गांव की पूर्व महिला ग्राम प्रधान मीना देवी पर उसके ही पड़ोस में रहने वाले दर्जनों लोगों ने हमला बोल दिया. महिला को जमीन पर पटक कर बुरी तरह से पीटने का आरोप है. महिला का आरोप है कि पुलिस ने गुहार नहीं सुनी. जिसके बाद दबंगों के कहर से आजिज आकर पूर्व महिला प्रधान ने अपना घर और गांव छोड़ दिया है. इस बात की सूचना जैसे ही स्थानीय पुलिस को हुई तो वह मौके पर पहुंची और महिला द्वारा घर पर लगाए गए पलायन के पोस्टर को हटा दिया और महिला की खोजबीन में जुट गई. फिलहाल पुलिस ने दबंगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. डीसीपी शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि 'पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, इस केस में जो भी आरोपी हैं उन सबके खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है. एससी/एसटी एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे की विवेचना की जा रही है. सबूतों के आधार पर विधिक कार्यवाही होगी. वहीं हिंदूवादी नेता दिग्विजय सिंह ने इस मामले पर तत्काल कार्यवाही करने की मांग की है.
Basti News : पूर्व महिला ग्राम प्रधान पर हमला, दबंगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज
यूपी के बस्ती जिले में पूर्व महिला ग्राम प्रधान पर हमले का मामला (Basti News) सामने आया है. शिकायत के बाद पुलिस ने दबंगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला बच्चों के विवाद को लेकर शुरू हुआ. आरोप है कि पीड़ित महिला ग्राम प्रधान मीना देवी का बेटा दिव्यांश घर के बाहर ही खड़ा था, तभी गांव के ही बच्चा शाहिद अपनी साइकिल से वहां आया और उसने दिव्यांश के ऊपर साइकिल चढ़ा दी. जिसके बाद दिव्यांश को चोट आ गई और वह बेहोश हो गया. मामला यहीं पर खत्म नहीं हुआ, बल्कि शाहिद अपने घर गया और सबको बता दिया कि मीना देवी ने उन्हें डांटा है. आरोप है कि इसके बाद शाहिद के घर के दर्जनों लोग मीना देवी के घर पहुंचे. आरोप है कि विरोध करने पर मीना देवी की बुरी तरह से पिटाई कर दी. जिसका वीडियो कुछ लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. आला अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद 7 नामजद और 4 अज्ञात दबंगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.