उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: विकास के लिए 476 करोड़ 83 लाख का बजट पास

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में इस बार बजट जिले की योजना के लिए 10 फीसद की बढोत्तरी की गई है. कुल 4 अरब 76 करोड़ 83 लाख रुपये प्रस्तावित किए गए हैं. इनमें से 67.29 फीसद धनराशि केंद्रीय योजनाओं के लिए प्रस्तावित की गई है.

etv bharat
प्रभारी मंत्री मोती सिंह.

By

Published : Mar 7, 2020, 1:44 PM IST

बस्ती:जिला योजना के लिए इस बार बजट में तकरीबन 10 फीसद की बढोत्तरी की गई है. जिला योजना के लिए कुल 476 करोड़ 83 लाख रुपये प्रस्तावित किए गए हैं. इनमें से 67.29 फीसद धनराशि केंद्रीय योजनाओं के लिए प्रस्तावित की गई है. आयुक्त सभागार में प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह की अध्यक्षता में जिला योजना की बैठक हुई, जिसमें कई प्रस्ताव पास किए गए.

प्रभारी मंत्री मोती सिंह.

पिछले बजट से इस बार का ज्यादा का रहा बजट
स्पेशल कंपोनेंट प्लान में 124 करोड़ 75 लाख का बजट प्रस्तावित है. वहीं मनरेगा पर 140 करोड़, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लिए 45 करोड़, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के लिए 22 करोड़, प्रधानमंत्री आवास के लिए 62.40 करोड़, सर्व शिक्षा अभियान पर आठ करोड़, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान पर 3.2 करोड़, वृद्धावस्था पेंशन के लिए 15 करोड़ और पारिवारिक पेंशन के लिए तीन करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है.

2020-21 के लिए जिला योजना में 476 करोड़ 83 लाख रुपये की व्यवस्था की गई है. यह पिछले वित्तीय वर्ष के बजट 434 करोड़ सात लाख से अधिक है. जिला योजना के प्रस्तावित बजट का सर्वाधिक 67 फीसद से अधिक हिस्सा केंद्रीय योजनाओं पर खर्च किया जाना है.
मोती सिंह, प्रभारी मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details