उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती में मिले 35 और कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 298

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 35 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 298 हो गई है. वहीं जिले में दो सौ लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 12 लोगों की मौत हो चुकी है.

बस्ती में मिले 35 और कोरोना पॉजिटिव
बस्ती में मिले 35 और कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 18, 2020, 4:40 AM IST

बस्ती: जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी है. बुधवार को 35 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसी के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 298 हो गई है. 200 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं कोरोना से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल जिले में 86 एक्टिव केस हैं.

जिले में बुधवार को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से 450 लोगों की आई रिपोर्ट में 415 लोग निगेटिव पाए गए. वहीं एक बच्चा सहित 35 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. कोरोना पॉजिटिव मरीज जिले के अलग-अलग ब्लाकों के हैं. ये बाहर से आए थे, जिसके बाद ये लोग घर और स्कूल में क्वारंटाइन किए गए थे. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संक्रमितों का डाटा स्वास्थ्य विभाग जुटा रहा है.

इन सभी संक्रमितों को एल-2 हास्पिटल मेडिकल कॉलेज के ओपेक चिकित्सालय कैली और एल-1 हास्पिटल जवाहर नवोदय विद्यालय रुधौली में भर्ती कराया गया है. इनके सम्पर्क में आए लोगों का भी डाटा जुटाया जा रहा है.

एसएमओ फकरे आलम ने कहा कि संक्रमितों के स्वस्थ होने का जो आंकड़ा है, वो बढ़ता भी जा रहा है. स्वस्थ टीम की मेहनत से हम जल्द ही कोरोना मुक्त हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम कोरोना से हुई मौतों के बाद उन लोगों के कांटेक्ट को रीचेक कर रहे हैं, ताकि कोरोना को फैलने से रोक जा सके.

ये भी पढ़ें-बस्ती: प्राथमिक विद्यालय से महीनों से नदारद हैं प्रधानाचार्य, डॉक्यूमेंट की हो रही जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details