उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायतीराज विभाग ने बनाया अनोखा शौचालय, जिसने भी देखा नहीं रोक पाया हंसी

उत्‍तर प्रदेश के बस्‍ती में शौचालय के नाम पर अजूबा बनाया गया है. यह शौचालय देख कर लोग हैरान रह गए. इस शौचालय में एक की बजाए दो सीट लगी हैं. इस मामले में जांच के लिए आयुक्त ने जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही है.

पंचायतीराज विभाग ने बनाया अनोखा शौचालय.
पंचायतीराज विभाग ने बनाया अनोखा शौचालय.

By

Published : Mar 7, 2021, 1:54 PM IST

Updated : Mar 11, 2021, 11:24 AM IST

बस्ती: स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव में हर जरूरतमंद को शौचालय देने की योजना की अपार सफलता के बाद सरकार ने अब हर गांव में सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवाना शुरू किया है. इसी क्रम में बस्ती जिले के सलटौवा ब्लॉक के भिउरा गांव में एक अनोखा समुदायिक शौचालय बनाया गया है. इस सामुदायिक शौचालय को जिसने भी देखा बिना हंसे न रह सका. इस शौचालय की खास बात यह है कि एक टॉयलेट रूम के अंदर दो सीटें लगा दी गईं हैं. इस मामले में कमिश्नर अनिल सागर ने कहा है कि वाकई में ये तस्वीरें हास्यास्पद हैं. यह घोर लापरवाही भी है, जिसकी जांच करवाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पंचायतीराज विभाग ने बनाया अनोखा शौचालय.

अनोखा सामुदायिक शौचालय
जिस किसी ने भी प्रधान, इंजीनियर और ब्लॉक के अधिकारियों के इस अजूबे को देखा उनकी आंखे फटी की फटी रह गईं. अब यह सोच-सोच कर लोगों का सिर चकरा रहा है कि कैसे दो लोग एक साथ इस शौचालय का प्रयोग करेंगे. इतना ही नहीं वो कौन लोग होंगे जो ऐसा करने को राजी हो जाएंगे.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, भीउरा गांव में बनाए गए सामुदायिक शौचालय में एक-एक टॉयलेट रूम के अंदर दो दो सीट लगा दी गई है, अब इस नायाब शौचालय का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार द्वारा बड़ा बजट खपाया जा रहा है, मगर धरातल पर इस योजना का किस तरह से मजाक हो रहा इसकी तस्वीर यह वीडियो बयां करता है.

क्या बोले जिम्मेदार
इस मामले को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंकुर वर्मा ने सवाल उठाया है और मांग की है कि पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए. उनका कहना है कि स्वच्छ भारत मिशन का इससे बड़ा भ्रष्टाचार का मामला और कोई नहीं हो सकता. वहीं कमिश्नर अनिल सागर ने इस मामले पर कहा कि वाकई में ये तस्वीरे हास्यास्पद हैं. यह घोर लापरवाही भी है जिसकी जांच करवाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 11, 2021, 11:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details