बस्ती: स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव में हर जरूरतमंद को शौचालय देने की योजना की अपार सफलता के बाद सरकार ने अब हर गांव में सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवाना शुरू किया है. इसी क्रम में बस्ती जिले के सलटौवा ब्लॉक के भिउरा गांव में एक अनोखा समुदायिक शौचालय बनाया गया है. इस सामुदायिक शौचालय को जिसने भी देखा बिना हंसे न रह सका. इस शौचालय की खास बात यह है कि एक टॉयलेट रूम के अंदर दो सीटें लगा दी गईं हैं. इस मामले में कमिश्नर अनिल सागर ने कहा है कि वाकई में ये तस्वीरें हास्यास्पद हैं. यह घोर लापरवाही भी है, जिसकी जांच करवाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
अनोखा सामुदायिक शौचालय
जिस किसी ने भी प्रधान, इंजीनियर और ब्लॉक के अधिकारियों के इस अजूबे को देखा उनकी आंखे फटी की फटी रह गईं. अब यह सोच-सोच कर लोगों का सिर चकरा रहा है कि कैसे दो लोग एक साथ इस शौचालय का प्रयोग करेंगे. इतना ही नहीं वो कौन लोग होंगे जो ऐसा करने को राजी हो जाएंगे.