बस्तीःएक क्लर्क पिछले 15 साल से सरकार की आंख में धूल झोंक कर नौकरी कर रहा था. पहले उसकी नियुक्ति चपरासी के पद पर हुई और बाद में क्लर्क बन गया. फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर वह हर साल लाखों रुपये बतौर सैलरी उठा रहा था. अब खुलासा होने पर फर्जी बाबू (लिपिक) पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है. दुबौलिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय कृषक इंटर कॉलेज रघुराज नगर सुदीपुर में 1999 में मृतक आश्रित एक अनुचर की नियुक्ति हुई. नियुक्ति के वक्त नाबालिग होने के बावजूद जाली प्रमाण पत्र लगाकर राम सनेही यादव ने नौकरी हथिया ली. मगर 15 साल बाद अब इस फ्रॉड से पर्दा उठ गया है. सुशील कुमार सिंह की शिकायत पर इस फर्जीवाड़े से पर्दा उठा.
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय कृषक इंटर कॉलेज बस्ती में अनुचर के पद पर तैनात सरजू प्रसाद यादव की सेवा काल के दौरान 1994 में मृत्यु हो गई. मृतक आश्रित कोटे से उसके वारिस रामसनेही यादव की नियुक्ति चयन समिति द्वारा 25 फरवरी 1999 को की गई. चयन समिति की लापरवाही की वजह से रामसनेही यादव वर्ष 1997 में हाईस्कूल की परीक्षा जन्म तिथि 1/1/81 को इसलिए छुपाया, क्योंकि उस समय उसकी उम्र 17 वर्ष लगभग थी और वह नाबालिग था. इस कारण हाईस्कूल की मार्कशीट को छुपाकर कक्षा 8 की फर्जी मार्कशीट तैयार करके अनुचर का पद हथिया लिया.
इसके बाद इसी फर्जी जन्मतिथि को सही साबित करने के लिए रामसनेही यादव ने वर्ष 2004 में एक बार फिर से हाईस्कूल की परीक्षा पास की, जिसमें वह अपनी जन्मतिथि 1/1/1980 दर्शाया. बाद में उसी के आधार पर इंटरमीडिएट और आगे की परीक्षा उत्तीर्ण करके उसी विद्यालय में वर्तमान समय में लिपिक के पद पर तैनात है. शिकायत के बाद बोर्ड ने जांच के बाद 2004 की मार्कशीट को निरस्त कर दिया. जिसके बाद एक बार फिर से चपरासी से बाबू बने राम सनेही यादव की कक्षा 8 पर नियुक्ति के समय की मार्कशीट ही उस की शैक्षणिक योग्यता सही मानी जायेगी.