उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: जिले में मिले 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 361

उत्तर प्रदेश के बस्ती में गुरुवार को 12 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. वहीं अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 361 हो गई है. इसमें से अब तक 15 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल अब जिले में 47 एक्टिव केस हैं.

etv bharat
जिले में मिले 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : Jul 2, 2020, 10:01 PM IST

बस्ती: जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में गुरुवार को 12 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. इनकी जांच रिपोर्ट बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से आई है. वहीं अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 361 हो गई है. इसमें से अब तक 15 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. साथ ही 299 पॉजिटिव मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं. फिलहाल अब जिले में 47 एक्टिव केस हैं. इन आंकड़ों की पुष्टि डीएम आशुतोष निरंजन ने की है. डीएम ने कहा कि सभी को आइसोलेट कर दिया गया है. लगातार जांच की संख्या बढ़ाई जा रही है.

दरअसल, बस्ती में मुंबई और दिल्ली के अलावा अब बाकी जगह से आने प्रवासी भी लगातार कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. नमूनों की जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट आज आई है. इसमें 12 नए पॉजिटिव केस पाए गए हैं. वहीं जनपद के ओपेक चिकित्सालय कैली में भर्ती पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेजा जा रहा है. साथ ही इन्हें 14 दिन होम क्वारंटाइन रहने के सख्त निर्देश भी दिए जा रहे हैं.

डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि जिले में अब तक 12332 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. इनमें से 11664 की रिपोर्ट आ चुकी है. वहीं 668 सैंपल की जांच रिपोर्ट का प्रशासन को इंतजार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details