उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संविधान के मुताबिक सरकार चलाने की नहीं है केंद्र की नीयत: जफरयाब जिलानी

बरेली में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य जफरयाब जिलानी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. मीडिया से बात करते हुए जिलानी ने कहा कि केंद्र की नीयत देश के कानून के मुताबिक सरकार चलाने की कभी नहीं रही. हालांकि इस दौरान वह खुद को सपा सुप्रीमो का हिमायती भी बताते नजर आए.

bareilly
कृषि कानूनों पर केंद्र पर निशाना

By

Published : Dec 27, 2020, 2:32 AM IST

बरेलीःमुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य जफरयाब जिलानी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. मीडिया से बात करते हुए जिलानी ने कहा कि केंद्र की नीयत देश के कानून के मुताबिक सरकार चलाने की कभी नहीं रही. हालांकि इस दौरान वह खुद को सपा सुप्रीमो का हिमायती भी बताते नजर आए.

केंद्र की संविधान के अनुसार देश चलाने की मंशा नहींः जिलानी

कृषि कानून को लेकर सरकार पर साधा निशाना
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य जफरयाब जिलानी बरेली पहुंचेें थे. इस मौके पर एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कृषि कानूनों के मुद्दे पर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि जब किसान इस कानून से खुश नहीं हैं, तो सरकार जबरन इसे किसानों पर क्यों थोप रही है. आपको बता दें जफरयाब जीलानी बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि मामले में सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से वकील थे. उन्होंने बाबरी मस्जिद की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पैरवी भी की थी.

जिलानी ने खुद को अखिलेश यादव का बताया समर्थक
जफरयाब जिलानी समाजवादी पार्टी के महानगर सचिव मोहम्मद कलीमउद्दीन के कार्यालय के उद्धघाटन के मौके पर बरेली आए थे. जफरयाब जिलानी ने वर्तमान समय के हालातों पर चर्चा करते हुए बताया कि अपने हक की लड़ाई लड़ रहे किसानों के प्रति केंद्र सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है. इस मौके पर उन्होंने खुद को पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव का समर्थक बताया. उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों पर जमकर विरोध हो रहा है. बीजेपी का साथ देने वाले सहयोगी भी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं. लेकिन सरकार अपनी मर्जी से काम कर रही है. जिलानी ने कहा कि किसान हिम्मती हैं, जो इतनी सर्दी में भी सरकार को जगाने का काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details