उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मातम में बदलीं शादी की खुशियां, बड़े भाई की बारात जा रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत - मीरगंज थाना क्षेत्र

यूपी के बरेली जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव परौरा में एक परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा. घर में शादी की खुशी मातम में बदल गई. बारात जा रहे दुल्हे के छोटे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 29, 2023, 10:56 AM IST

बरेली :जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव परौरा में एक परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. दोस्त के साथ भाई की बारात में जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई, वहीं उसके दोस्त की हालत गंभीर है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस के मुताबिक, मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव परौरा निवासी रातप्रताप गंगवार के बड़े पुत्र संजू गंगवार की गुरुवार को शादी थी. रात में संजू की बारात रामपुर के गांव करींगा में गई थी. संजू का छोटा भाई सोमेंद्र गंगवार अपने दोस्त सनी के साथ बाइक से बारात में जाने के लिए निकला था. रात में लगभग नौ बजे रामपुर के गांव पटिया के पास उनकी बाइक बेकाबू होकर रोड किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई. बाइक समेत दोनों गड्ढे में गिर गए. गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण सोमेंद्र गंगवार और सनी गड्ढे से नहीं निकल सके. इलाज नहीं मिलने के कारण रात में ही दूल्हे के घायल भाई सोमेंद्र गंगवार (19) की मौत हो गई. शुक्रवार की सुबह गांव पटिया के लोगों ने खेत पर जाते समय गड्ढे में पड़े युवकों को देखा. ग्रामीणों ने उनको हिलाकर देखा तो घायल सनी ने हादसे के बारे में बताया. सोमेंद्र की तब तक जान जा चुकी थी. सूचना पर मिलक कोतवाली पुलिस पहुंच गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामपुर भिजवा दिया. परिजनों ने घायल सनी को अस्पताल में भर्ती कराया है.



दूल्हे के ताऊ ओमकार गंगवार ने बताया कि 'सोमेंद्र अपने भाई को लगन में मिली बाइक से बारात में आ रहा था. देर रात तक नहीं पहुंचा तो उसके मोबाइल पर दर्जनों कॉल की गईं, लेकिन रिसीव नहीं हुई. शुक्रवार की सुबह 5.15 बजे पटिया गांव के लोगों ने गड्ढे में उसे व उसके दोस्त को पड़ा देख सूचना दी. सनी के बताने पर उसने करींगा जाकर हादसे की सूचना दी. तब तक सोमेंद्र की मौत हो चुकी थी.'

थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश बैंसला ने बताया कि 'सोमेंद्र अपने भाई की शादी में शामिल होने जा रहा था. पटवाई रोड पर किसी पोल से टकराकर उसकी मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.'

यह भी पढ़ें : लखनऊ में व्यवसायिक वाहनों के डेटा एंट्री में गड़बड़ी, वाहन मालिक परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details