उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेटी के प्रेम प्रसंग में हुई पिता की हत्या - बरेली हत्या

बरेली जिले के शाही थाना क्षेत्र में शादी के लिए मना करने पर एक युवक ने अपनी प्रेमिका के पिता के सिर पर डंडा मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया. पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Breaking News

By

Published : Mar 28, 2021, 9:51 AM IST

बरेली :जिले के शाही थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. इलाके के एक गांव में शादी के लिए मना करने पर युवक ने अपनी प्रेमिका के पिता के सिर पर डंडा मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद युवक फरार हो गया. मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

बेटी के प्रेम प्रसंग में हुई पिता की हत्या

दरअसल, शाही थाना क्षेत्र के गांव आनंदपुर निवासी श्रीपाल का प्रेम प्रसंग पड़ोस के गांव की लड़की से चल रहा था. बीते दिन श्रीपाल शादी की बात करने के लिए प्रेमिका के घर गया था. उसने प्रेमिका के पिता से उनकी बेटी से शादी करने का प्रस्ताव रखा तो प्रेमिका के पिता नाराज हो गए. साथ ही उससे अपनी बेटी की शादी करने से साफ इनकार कर दिया.

प्रेमिका को ले जाने से किया मना तो मार दिया डंडा

मिली जानकारी के मुताबिक श्रीपाल अपनी प्रेमिका को साथ ले जाना चाहता था. इसी बीच हुई कहासुनी के दौरान दोनों घर से बाहर निकल आए. उसी वक्त श्रीपाल ने घर के पास पड़ा एक डंडा उठाकर रामभरोसे के सिर पर वार कर दिया. डंडा लगते ही रामभरोसे सड़क पर गिर गए. कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रामभरोसे के भतीजे चंद्रसेन ने श्रीपाल के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है.

इसे भी पढ़ें- कार में मिला युवक का शव, वीडियो में कहा था- दुनिया में अकेला हूं इसलिए सुसाइड कर रहा हूं

मामले में एसपी देहात राज कुमार अग्रवाल का कहना था कि पड़ोसी गांव के युवक का मृतक की बेटी से प्रेम प्रसंग था. शादी की जिद को लेकर शराब पीने के बाद कहासुनी हुई. इसी दौरान आरोपी ने डंडा मारकर हत्या कर दी. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details