उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुष्कर्म के बाद महिला को छत से फेंकने का आरोप, पुलिस ने बताया फर्जी

यूपी के बरेली जिले में एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी के साथ उनके ममेरे भाई ने दुष्कर्म किया और छत से नीचे फेंक दिया. इस घटना के बारे जानकारी देते एसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि पूरा मामला फर्जी है. महिला के साथ दुष्कर्म की घटना सही नहीं है.

दुष्कर्म के बाद महिला छत से फेंकने का आरोप
दुष्कर्म के बाद महिला छत से फेंकने का आरोप

By

Published : May 9, 2021, 12:54 PM IST

बरेली: जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी के साथ उनके ममेरे भाई ने दुष्कर्म किया. महिला जब बचकर भागने की कोशिश की तो उसे दूसरे युवक ने छत से फेंक दिया गया. गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भेजा गया है. साथ ही महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस अपनी छानबीन में इस पूरे मामले को फर्जी बता रही है.

पुलिस जांच में मामला निकला फर्जी

बरेली के एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया शनिवार को मुकदमा दर्ज होने के बाद जब बारीकी से जांच की गई, तो दुष्कर्म और छत से फेंकने की बात झूठी निकली. इतना ही नहीं पुलिस की जांच में पता चला कि महिला अपने 22 वर्षीय ममेरे देवर से बात करती थी , जिसका पति विरोध करता था. शनिवार को गांव में ममेरे भाई से बात करते देखने के बाद पति युवक और पत्नी को बुलाकर उनसे मारपीट की . मारपीट से बचने के लिए पत्नी जब भाग रही थी तो जीने से नीचे फिसलकर गिर गई, जिससे उसे चोट लग गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details