उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में साकार हो रहा आत्मनिर्भर भारत का सपना, स्वयं सहायता समूह ने लगाया चप्पल कारखाना - बरेली में महिला समूह ने लगाया चप्पल कारखाना

यूपी के बरेली में प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर बनने के सपने को सच होता देखा जा सकता है. इसको साकार रूप देने के लिए जिले के स्वयं सहायता महिला समूह ने हवाई चप्पल बनाने का कारखाना लगा दिया.

etv bharat
स्वयं सहायता महिला समूह ने लगाया चप्पल कारखाना.

By

Published : Jul 19, 2020, 10:15 AM IST

बरेली: प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर बनने के सपने को साकार रूप देने के लिए महिला समूह ने हवाई चप्पल बनाने का कारखाना लगा दिया. शनिवार को डीएम और सीडीओ ने कारखाने का जायजा भी लिया. इस दौरान अधिकारियों ने स्वयं सहायता महिला समूह के इस काम की तारीफ की.

जिले के भोजीपुरा और बिथरी ब्लॉक में महिला समूहों को सशक्त बनाने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है. राष्ट्रीय आजीविका मिशन की टीम को खास तौर पर भोजीपुरा और बिथरी ब्लॉक में तैनात किया गया है. दोनों ब्लॉक के महिला समूहों ने आत्मनिर्भर बनने के लिए अन्य ब्लॉकों के मुकाबले ज्यादा बेहतर काम किया.

महिला समूह ने लगाई चप्पल बनाने की मशीन
हाल ही में भोजीपुरा के गोपालपुर के महिला समूह ने चप्पल बनाने की मशीन लगाई और कारखाना का काम शुरू किया. जिले के आला अधिकारियों ने उनको हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. जिलाधिकारी नितीश कुमार ने निर्माण इकाई की कार्य प्रणाली का अवलोकन करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यों से आत्मनिर्भरता की भावना बलवती होती है. इस दौरान डीएम के साथ मुख्य विकास अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग भी मौजूद थे. जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि इस समूह में मात्र 10 सदस्य हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details