उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: मृत बच्ची को जन्म देने से सदमे में आई महिला, तीसरी मंजिल से लगाई छलांग - बरेली समाचार

जिले में मृत बच्ची को जन्म देने से सदमे में आई महिला ने जिला अस्पताल के तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. इस घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया.

कांसेप्ट इमेज.

By

Published : Jun 16, 2019, 8:47 PM IST

बरेली : जिला अस्पताल में मृत बच्ची को जन्म देने से सदमे में आई महिला ने तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. गर्भवती महिला को प्रसव के लिए महिला जिला अस्पताल लाया गया था. बता दें मृतक महिला पिछले आठ दिनों से जिला अस्पताल में भर्ती थी. महिला की खुदकुशी की सूचना पर अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं मौके पर पहंची पुलिस ने महिला का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घटना की जानकारी देती डॉ. अलका शर्मा.

महिला ने तीसरी मंजिल से कूदकर दी जान

  • मृत बच्ची को जन्म देने से सदमे में आई महिला ने जिला अस्पताल के तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी .
  • भमोरा इलाके के बल्लिया गांव के रहने वाले राकेश की पत्नी पूजा गर्भवती थी.
  • प्रसव कराने के लिए पूजा को जिला महिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
  • ऑपरेशन द्वारा मृत बच्ची पैदा होने के बाद पूजा गुमसुम सी रहने लगी.
  • पूजा की देखभाल के लिए उसके पति और सास को वार्ड में जाने की इजाजत दी गई थी.
  • रविवार सुबह तड़के पूजा वार्ड से बाहर आई और अस्पताल की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली.
  • वहीं परिजनों का कहना है अगर अस्पातल में सुरक्षा के इंतजाम होता तो पूजा आत्महत्या नहीं कर पाती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details