उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में जंगली हाथियों का उत्पात, ग्रामीणों ने खुद को घरों में किया कैद - बरेली न्यूज

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बहेड़ी क्षेत्र में भटककर आए दो जंगली हाथियों ने पिछले कुछ दिनों से उत्पात मचा रखा है. एक हफ्ते में हाथियों ने दो लोगों को कुचलकर मार भी डाला है.

हाथियों के कारण ग्रामीणों ने खुद को घरों में किया कैद.

By

Published : Jul 4, 2019, 6:22 PM IST

बरेली: नेपाल से भटककर पीलीभीत के रास्ते दो जंगली हाथी जिले के बहेड़ी क्षेत्र में घुस आए हैं. इन्होंने पिछले कुछ दिनों से इलाके में उत्पात मचा रखा है. बुधवार को हाथी भटकते हुए तिगड़ी गांव में आम के बाग में पहुंच गए. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम और थाना पुलिस ने जब हाथियों को खदेड़ने का प्रयास किया तो वे हमलावर हो गए. हाथियों के हमले में वन्यकर्मी हेमंत बुरी तरह घायल हो गए. हाथियों के तेवर देख मौके पर भगदड़ मच गई. घायल वन्यकर्मी को टीम ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

हाथियों के कारण ग्रामीणों ने खुद को घरों में किया कैद.
इलाके में फैली दहशत
  • बीते गुरुवार को खेत पर काम कर रहे किसान लाखन सिंह को एक हाथी ने सीने पर पैर रख कुचल कर मार दिया था.
  • हाथियों के कारण पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
  • किसान की मौत के बाद ग्रामीण खेतों की ओर अकेले जाने से डरने लगे हैं.
  • किसान को कुचलकर मार डालने की घटना के बाद वन विभाग कोई कदम उठाने के बजाय दावा करता रहा कि हाथी चले गए हैं.
  • वन विभाग के रामपुर डीएफओ एके कश्यप ने कहा कि टीम के पास हाथी पकड़ने के लिए कोई संसाधन व उपाय नहीं है.

उत्तराखंड की ओर जाने का दावा करता रहा वन विभाग

हाथियों के किसान को कुचलकर मार डालने की घटना के बाद वन विभाग कोई कदम उठाने के बजाय दावा करता रहा कि हाथी उत्तराखंड की ओर चले गए हैं. अब उनसे कोई खतरा नहीं है जबकि हाथी इलाके में ही थे. मंगलवार को भी हाथियों को इलाके में देखा गया था. इसकी सूचना वन विभाग को भी दी गई थी लेकिन विभाग के अधिकारियों ने सुध तक नहीं ली. नतीजन, बुधवार को एक बार फिर हाथी आबादी वाले क्षेत्र में घुस आए और उत्पात मचाना शुरू कर दिया. उन्हें खदेड़ने का प्रयास किया गया तो हमलावर हो गए. बहरहाल, वन विभाग पूरी तरह से हाथी से निपटने में विफल नजर आ रहा है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details