बरेली: नेपाल से भटककर पीलीभीत के रास्ते दो जंगली हाथी जिले के बहेड़ी क्षेत्र में घुस आए हैं. इन्होंने पिछले कुछ दिनों से इलाके में उत्पात मचा रखा है. बुधवार को हाथी भटकते हुए तिगड़ी गांव में आम के बाग में पहुंच गए. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम और थाना पुलिस ने जब हाथियों को खदेड़ने का प्रयास किया तो वे हमलावर हो गए. हाथियों के हमले में वन्यकर्मी हेमंत बुरी तरह घायल हो गए. हाथियों के तेवर देख मौके पर भगदड़ मच गई. घायल वन्यकर्मी को टीम ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
- बीते गुरुवार को खेत पर काम कर रहे किसान लाखन सिंह को एक हाथी ने सीने पर पैर रख कुचल कर मार दिया था.
- हाथियों के कारण पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
- किसान की मौत के बाद ग्रामीण खेतों की ओर अकेले जाने से डरने लगे हैं.
- किसान को कुचलकर मार डालने की घटना के बाद वन विभाग कोई कदम उठाने के बजाय दावा करता रहा कि हाथी चले गए हैं.
- वन विभाग के रामपुर डीएफओ एके कश्यप ने कहा कि टीम के पास हाथी पकड़ने के लिए कोई संसाधन व उपाय नहीं है.