उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमिका के साथ पकड़ा गया फौजी तो पत्नी की कर दी पिटाई - बरेली लेटेस्ट क्राइम न्यूज

बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र में पत्नी ने फौजी पति को प्रेमिका के साथ रंगरलियां मनाते हुए पकड़ लिया. इसके बाद हंगामा खड़ा हो गया. फौजी ने भतीजे के साथ मिलकर पत्नी की पिटाई कर दी.

etv bharat
प्रेमिका के साथ रंगरलियां मनाते हुए पकड़ा गया फौजी पति तो पत्नी की कर दी पिटाई

By

Published : Feb 7, 2022, 1:15 PM IST

बरेली:जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में पत्नी ने फौजी पति को प्रेमिका के साथ रंगरलियां मनाते हुए पकड़ लिया. इसके बाद हंगामा खड़ा हो गया. पत्नी ने उसको भला-बुरा कहा को फौजी ने पत्नी की बुरी तरह पिटाई कर दी. फौजी के कहने पर भतीजे ने भी अपनी चाची के साथ मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ दिए. पीड़ित महिला की तहरीर पर मीरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

पीड़ित महिला के मुताबिक, फौजी प्रेमिका को रिश्तेदार बताकर घर लाया था. जब वो घर के काम में लग गई तो दोनों रंगरलियां मनाने लगे. इस दौरान महिला ने दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया तो वो हैरान रह गई और अपना आपा खो बैठी. उसने इस बात का विरोध किया तो फौजी ने प्रेम सम्बंधों के आड़े आने पर पत्नी को बुरी तरह पीट दिया. इसके बाद फौजी चाचा के कहने पर भतीजे ने भी चाची के साथ मारपीट की और जबरन कमरे में ले जाकर उसके कपड़े फाड़ दिए.

यह भी पढ़ें-छेड़छाड़ का विरोध करने पर शोहदों ने मां-बेटी को पीटा, एफआईआर दर्ज

महिला ने आरोप लगाया कि भतीजे ने उसके साथ दुष्कर्म की नीयत से कपड़े फाड़ने के साथ अश्लील हरकतें कीं. उस दौरान महिला के शोर मचाने पर मौके पर ग्रामीण जुट गए, जिससे उसकी जान बच सकी. पति और भतीजे के चंगुल से छूटने के बाद महिला सीधे थाने पहुंची और आपबीती सुनाई. इसके बाद पुलिस ने महिला का मेडिकल कराने के बाद फौजी और भतीजे के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. मामले में प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details