बरेली: एडीएम और एसपी ग्रामीण के सामने महिला फरियादी को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल - बरेली में महिला फरियादी की पिटाई
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान एक फरियादी महिला को सिपाहियों ने एडीएम और एसपी ग्रामीण के सामने थप्पड़ जड़ दिया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बरेली: मीरगंज तहसील के सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियाद लेकर पहुंचना एक महिला को महंगा पड़ गया. दरअसल सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत सुनने के दौरान महिला शिकायती पत्र लेकर आगे बढ़ी. इसी दौरान महिला सिपाही फरियादी महिला को वहां से हटाने लगीं. महिला वहां से न जाने की जिद पर अड़ गई, जिसपर महिला सिपाहियों ने एडीएम और एसपी ग्रामीण के सामने ही फरियादी को थप्पड़ जड़ दिया. इस दौरान फरियादी महिला न्याय की गुहार लिए फूट-फूटकर रोने लगी. दरअसल फरियादी महिला एक साल से जमीन के पट्टा को लेकर तहसील के चक्कर काट रही है. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.