उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा प्रदेश अध्यक्ष की जनसभा में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

उत्तर प्रदेश के बरेली में सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम की जनसभा के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाईं. कार्यक्रम में मौजूद ज्यादातर सपाइयों ने ना मास्क लगा रखा और ना ही दो गज की दूरी के नियम का पालन करते दिखे.

नरेश उत्तम की जनसभा में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
नरेश उत्तम की जनसभा में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

By

Published : Nov 27, 2020, 8:55 PM IST

बरेली: बरेली-मुरादाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉ संजय सिंह के समर्थन में चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने बरेली पहुचें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान सपा कार्यालय में हुए कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं.

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम की जनसभा
1 दिसम्बर को विधान परिषद के शिक्षक एमएलसी का चुनाव होना है. जिसको लेकर सभी पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुटी हुई हैं. बरेली-मुरादाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बरेली पहुंचे सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री ने कहा था की 21 दिन में कोरोना को भगा देंगे. उन्होंने इसके लिए देश की जनता से जो भी सहयोग मांगा जनता ने वो सहयोग दिया. उन्होंने कहा थाली बजाओ, ताली बजाओ, मोमबत्ती जलाओ, दीपक जलाओ जनता ने सबकुछ किया, लेकिन कोरोना नहीं भागा. मार्च में लॉकडाउन हुआ था, जिसके बाद 9 महीने बीत गए, लेकिन इन 9 महीनों में अब तक कोरोना की दवा तक नहीं बन सकी. इन 9 महीनों में देश का सबसे कमजोर और मध्यम वर्ग सबसे ज्यादा परेशान हुआ. नरेश उत्तम ने कहा कि देश में कोरोना फैलाने के लिए भाजपा सरकार में बैठे लोग ही जिम्मेदार हैं. इसके साथ ही नरेश उत्तम ने कहा की प्रदेश की हालत बहुत ज्यादा खराब हैं. प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है. उन्होंने कहा भाजपा सरकार हर उस इंसान पर कानून का गलत इस्तेमाल करती है, जो सरकार की गलत नीतियों का विरोध करता है. उन्होंने आजम खान का बचाव करते हुए कहा की आजम खान ने इस देश के लिए बहुत कुछ किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि, गन्ना किसानों का 14 हजार करोड़ रुपये बकाया है. साथ ही लव जिहाद के कानून पर उन्होंने कहा की हमारा जिहाद बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, नौजवानों के रोजगार से है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details