उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

...जब दिल्ली पुलिस को बच्चा चोर समझ बैठे ग्रामीण, UP पुलिस ने बचाई जान - दिल्ली पुलिस

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले भूड़ा गांव में दिल्ली पुलिस सादी वर्दी में समन तामील कराने पहुंची थी. ग्रामीण पुलिस को देखकर बच्चा चोर गैंग समझ बैठे और पुलिस की गाड़ी को घेर लिए. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दिल्ली पुलिस को उस भीड़ से बाहर निकाला.

मामले की जानकारी देते एडीजी

By

Published : Aug 31, 2019, 8:22 AM IST

Updated : Aug 31, 2019, 8:59 AM IST

बरेली:बच्चा चोरी की अफवाह रुकने का नाम नहीं ले रही है. दिल्ली पुलिस को यूपी के बरेली में एक गांव में चोरी चुपे आना काफी महंगा पड़ गया. गांव के भीड़ ने पुलिस वाले को बच्चा गैंग चोर समझकर घेर लिया. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने किसी तरीके से दिल्ली पुलिस को वहां से बाहर निकाला.

मामले की जानकारी देते एसपी.

पुलिस को समझा बच्चा चोर

  • दिल्ली के वेलकम थाने की पुलिस सादी वर्दी में भोजीपुरा के भूड़ा गांव में समन तामील कराने पहुंची थी.
  • सादी वर्दी में पहुंची पुलिस को देखते ही लोगों को लगा ये लोग बच्चा चोर के गैंग है.
  • इसके बाद मौके पर सैकड़ों ग्रामीण इकठ्ठे हो गए और पुलिस के गाड़ी को घेर लिया.

इसे भा पढ़ें:- बरेलीः बच्चा चोरी की फैलाई अफवाह तो होगी कड़ी कार्रवाई

मारपीट की आई नौबत

  • गांव के लोग गाड़ी में बैठे पुलिसकर्मियों को बाहर निकाल कर मारपीट करने की नौबत खड़ी कर दिए.
  • मौके पर पहुंची भोजीपुरा पुलिस ने दिल्ली पुलिस को किसी तरह बचाकर उस भीड़ से बाहर निकाला.
  • एसपी ग्रामीण का कहना है कि दिल्ली पुलिस के साथ कोई मारपीट की घटना नहीं हुई है.

जोन के 9 जिलों में अब तक 15 घटनाये सामने आई है, जिनमें संदिग्ध व्यक्ति की पिटाई करने वालो को पकड़कर सख्त कार्रवाई की गई है.
-अविनाश चन्द्र, एडीजी

Last Updated : Aug 31, 2019, 8:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details