उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Assembly Election 2022: ग्रामीणों ने उठाया विकास का मुद्दा, मतदान का किया बहिष्कार - यूपी में चुनाव का बहिष्कार

तहसील क्षेत्र के गांव खमरिया आजमपुर (Khamaria Azampur) में एक हजार की आबादी है और साढ़े तीन सौ हैं वोटर. यहां सात दशकों से न तो गांव में जाने के लिए सड़क है और ना ही बच्चों के पढ़ने के लिए स्कूल. गांव में विकास न होने के कारण यहां के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार (Election Boycott Khamari) किया है.

etv bharat
चुनाव का बहिष्कार

By

Published : Feb 2, 2022, 12:35 PM IST

बरेली:जिले के मीरगंज (Bareilly Meerganj News) में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है. मीरगंज क्षेत्र में स्थित रामगंगा खादर के खमरिया आजमपुर (Khamaria Azampur) गांव में विकास न होने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है. यहां न तो स्कूल है और ना ही गांव तक पहुंचने का रास्ता. यहां के लोग हर सरकारी योजना से भी वंचित हैं. यही वजह है कि यहां के ग्रामीण आने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार (Election Boycott Khamari) करने का मन बना लिया है.

बता दें कि तहसील क्षेत्र के गांव खमरिया आजमपुर में एक हजार की आबादी है और यहां साढ़े तीन सौ वोटर हैं. यहां सात दशकों से न तो गांव में जाने के लिए सड़क है और ना ही बच्चों के पढ़ने के लिए स्कूल. गांव का विकास न होने के कारण ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराई है. ग्रामीणों ने अपने शिकायत पत्र में कहा है कि उनके गांव में 1950 से चकबंदी नहीं हुई, जिसके कारण गांव तक जाने के लिये रास्ता नहीं है और न ही आज तक कोई सड़क या खडंजे का निर्माण कराया गया.

ग्रामीण
गांव की लगभग 800 बीघा जमीन दबंगों के कब्जे में है. यहां पर जन प्रतिनिधि आते हैं और वोट लेकर पलट कर भी नहीं देखते. मौजूद सरकार को भी वोट दिये परंतु दलित अनुसूचित होना भी हमारे लिए गुनाह हो गया है. हमारे यहां के बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं, जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है. अगर किसी ग्रामीण की तबीयत खराब होती है, तो वाहन भी गांव तक नहीं पहुंच पाता है.

यह भी पढ़ें:सपा ने तीन और प्रत्याशियों के नाम किए घोषित, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ पल्लवी पटेल को बनाया उम्मीदवार


तमाम राजनीतिक पार्टी नेता मात्र ग्राम पंचायत खमरिया आजमपुर तक आते हैं और वहीं से लौट जाते हैं. उनके गांव गौंटिया तक कोई नहीं आता है. इसलिये गांव ने फैसला किया है कि जब तक सड़क और स्कूल नहीं बनेगा तब तक वे मतदान का बहिष्कार करते रहेंगे. गांव की महिला और पुरुषों ने एक स्वर में कहा कि वह आने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में 14 फरवरी को वोट न डालकर चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details