बरेली/रामपुर:केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री व अपना दल(एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल डॉ. सोनेलाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस पर सोमवार को बरेली पहुंचीं. बरेली पहुंचकर उन्होंने अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में हिस्सा लिया. श्रद्धांजलि सभा के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की.
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि 2024 में प्रधानमंत्री पद की कोई भी वैकेंसी खाली नहीं है. 2024 के चुनाव से पहले निकाय चुनाव में अपना दल पूरी तैयारी में लगा हुआ है. उत्तर प्रदेश में अपना दल और बीजेपी 4 चुनाव मिलकर लड़ चुके हैं. उन्होंने कहा कि चारों चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता ने हमें स्वीकारा है और समर्थन दिया है. पूरे देश के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को देखते हुए 2024 में एक बार फिर उनके नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है. इसलिए आगामी समय में प्रधानमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी किसी के लिए उपलब्ध नहीं है.
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि भारत सरकार का वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय(ministry of commerce and industry) पूरे देश के अंदर हर जिले को निर्यात का हब बनाने का प्रयास रहा है. इसके लिए देश के हर जिले में डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट कमेटी गठित की गई है. डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट प्लान(District Export Plan) तैयार किए जा रहे हैं. हर जिले के अंदर वहां के स्थानीय उत्पादों की वैल्यू एडिशन करके उन्हें दुनिया के बाजार तक पहुंचाने की योजना पर काम किया जा रहा है. अमेरिका में छपे विज्ञापन के सवाल पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि भारत पूरी दुनिया के अंदर इन्वेस्टमेंट की सबसे बेहतरीन जगह बन चुका है. क्योंकि जिस तरह हमारे देश की सरकार ने और जो देश का एनवायरनमेंट है, वह बिजनेस फ्रेंडली है. भारत निवेश के लिए दुनिया में आकर्षण का केंद्र बन रहा है. यहां हर कोई निवेश करना चाहता है, दुनिया की नजरे भारत की ओर हैं.